Khabar Cinema

मास्क और साबुन का किया वितरण

 
 
      भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जमालपुर की ओर से बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंबर के प्रांगण में दो सौ लोगों के बीच मास्क और साबुन बिस्किट का वितरण किया गया। वितरण करते हुए एंटी कोरोना ब्रांड एंबेस्डर हीरो राजन कुमार ने कहा कि लोगों को अब जागरूक होने का बेहद जरूरत है। कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचाव तभी संभव है  । इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नारी शक्ति सम्मान से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  के द्वारा सम्मानित लेडी मशरूम वीणा देवी ने कहीं की भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा मास्क और साबुन  वितरण किए जाने पर की काफी प्रशंसा की  और उन्होंने कहा लोगों के बीच सामाजिक दूरी आवश्यक है। थाना अध्यक्ष टेटिया बंबर लाल बहादुर सिंह ने कहा कि टेटिया बंबर की जनता की जागरूकता की वजह से ही कोरोना जैसे महामारी पर काबू पाया गया जा रहा है इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक नाज़नीन खातून नीरज कुमार किशोर कुणाल सिंह  मनीष सिंह सही गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|
            एंटी कोरोना ब्रांड एंबेस्डर हीरो राजन कुमार ने कहा कि लोगों को अब जागरूक होने का बेहद जरूरत है।