Khabar Cinema

स्टार बनने की तमन्ना है - शादमान खान

       ग्लैमर लाइन हमेशा से युवाओं को आकर्षित करती रही है। हीरो बनने की चाह में अक्सर युवा घर से भागकर मायानगरी मुम्बई आते हैं क्योंकि पेरेंट्स नहीं चाहते कि उनके बच्चे फ़िल्म लाइन में जाये। कुछ ही इस मामले में भाग्यशाली होते हैं जिनके पेरेंट्स फ़िल्म के अपने बच्चों का सपोर्ट करते हैं और शादमान खान उन लक्की में से एक है जिसके पेरेंट्स अपने प्रतिभाशाली बेटे के ख्वाब को पूरा करने में सपोर्ट कर रहे हैं।
     अभिनय के प्रति दीवानगी शादमान को पहले बिल्कुल भी नहीं थी, उसकी रूचि तो पढाई में थी। इंजिनियर बनकर अपनी फैमिली का मान सम्मान बढ़ाना चाहता था।मगर किस्मत को शायद कुछ और मंजूर था।उसके मन में अभिनेता बनकर प्रसिद्धि पाने की इच्छा ने घर बसा लिया। उत्तरप्रदेश  गोंडा शहर में जन्में शादमान खान को अपने ननिहाल लखनऊ से भी गहरा लगाव है। माता पिता दोनों के रिश्तेदारों में शादमान अपने स्वाभाव के कारण प्रिय है। लेकिन पढ़ाई पूरी करने की वजह से वह मुम्बई आ गया और वर्तक कॉलेज वसई में डिप्लोमा इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर की डिग्री हासिल किया। एक दिन वह इनोरबिट मॉल में घूमने गया था जहाँ उसकी मुलाक़ात एक फ़िल्म प्रमोशन टीम के को ऑर्डिनेटर से हुई। उसने शादमान को बालाजी टेलेफिल्मस के ऑडिशन में बुलाया और गुमराह सीरियल में लीड रोल के लिए चुन लिया गया। यही से उसकी किस्मत ने पलटा मारा और शादमान ने स्वयं को स्टार के रूप में देखने का सपना पाल लिया। इसके बाद वह देवो के देव महादेव में पंडित की भूमिका निभाया फिर सी आई डी, सावधान इंडिया, प्यार तूने क्या किया जैसे कई सीरियल में एक्टिंग करते चले गए। अब शादमान हिंदी फ़िल्म 21 डेज में लीड रोल प्ले कर रहा है। युवाओं की पसंद बन चुके ऊर्जावान स्टार अभिनेता वरुण धवन और शाहिद कपूर के फैन शादमान ने अपना पूरा ध्यान अभिनय पर लगा दिया है। अपनी अभिनय प्रतिभा को निखारने के लिए वह वह घंटों तक मिरर के सामने जमकर प्रैक्टिस करता है। बड़े बैनर और डायरेक्टर के साथ काम करने के लिये वह नामी कास्टिंग डायरेक्टर से संपर्क बना रहा है। शादमान खान का ड्रीम तब पूरा होगा जब वह संजय लीला भंसाली और इम्तियाज़ अली के निर्देशन में अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर पायेगा ।
 
 
संतोष साहू