Khabar Cinema

48 साल के हुए अक्षय कुमार....

                राजीव भाटिया जिसे बॉलीवुड ने नाम दिया अक्षय कुमार फिर नाम मिला खिलाड़ी कुमार, 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हरि आर्मी ऑफिसर हरि ओम भाटिया के घर जन्मे. अक्षय मार्शल आर्ट सीखने बैंकॉक गए, वह से उन्होंने ब्लैक बेल्ट की उपाधि मिली. अक्षय फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग भी की.
             अक्षय 1991 में बॉलीवुड में कदम रखा अभिनेत्री रखी और शांतीप्रिया के साथ सौगंध पर फ़िल्म ओधे मुँह गिरी. इसी साल महेश भट्ट निर्देशन में कुमार गौरव के साथ आग भी रिलीज हुई पर यह फ़िल्म भी नही चली. और फिर अबास मस्तान की खिलाड़ी ने अक्षय को खिलाड़ी कुमार नाम दे ही दिया इसके बाद इस फ़िल्म के इस सिक्वल बने. अब अक्षय आगे बदने लगे अपने करियर में कई फिल्में फ्लॉप भी रही, 100 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर अक्षय ने हर वह किरदार निभाए, ऐक्शन हो रोमांस हो या कॉमेडी . वक्त बे वक्त उनकी फिल्में हिट और फ्लॉप का स्वाद चखती रही. 
            अक्षय अब प्रोड्यूसर भी बन गए है उनके प्रोडक्शन से सिंह इज किंग, खिलाड़ी 786, होलीडे फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे ही गाड़ दिए अक्षय के शुरुवाती दौर  में लिंक अप की खबरों से बाज़ार काफी गर्म रहा, प्रियंका चोपड़ा, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी से तो उनकी शादी हो गई यहा तक ख़बर ने तूल पकड़ लिया था. खैर 2001 में अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से शादी रचा ली.  आज तिंकल और अक्षय को बेटा आरव अब बड़ा हो रहा है. 
  48 साल के अक्षय आज भी फिट है और वह यह सभी को कहते है फिट रहो कसरत करो अपनी सेहत का दायाँ रखो..
 अक्षय को जन्म दिन की बधाई .....