Khabar Cinema

आय ओपनर पत्रिका का अंग्रेजी संस्करण हुआ लांच



राजनैतिक , सामाजिक , सांस्कृतिक , सिनेमा खेल सहित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए पिछले एक दशक से पाठकों की  की पसंद पत्रिका आय ओपनर का अँग्रेजी संस्करण लांच किया गया।मुंबई में  एक आधिकारिक कार्यक्रम में पत्रिका का  पहला फ़रवरी महीने का मुख्य पत्र ( कवर ) का अनावरण किया गया।  इस अवसर पर  सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले पद्म श्री डॉ सोमा घोष, ए के मिश्रा मुख्य संपादक , श्री श्याम सिंघानिया, सिंगर चंद्रकला सिंह, राम शंकर, स्नेहा शंकर, सुश्री सिमरन अहूजा, ज्वाइंट कस्टम कमिश्नर हेमंत टांटिया और सुनील पाल, श्री राजेश श्रीवास्तव और श्री हरेश मेहता उपस्थित रहे।  

ए के मिश्रा , मुख्य संपादक , आय ओपनर ने प्रमुख अतिथियों के उपस्थिति में पत्रिका के हिंदी संस्करण  की सफलता और पाठकों के बीच विश्वसनीयता के लिए पूरी टीम को बधाई दिया। आय ओपनर ने पिछले एक दशक से राजनैतिक , समाजिक , सांस्कृतिक , खेल सिनेमा सहित देश विदेश की प्रमुख खबरों के साथ ही अपने पाठको को वैचारिक लेख से प्रभावित किया हैं अब पत्रिका के अंग्रेजी भाषा संस्करण के लॉन्च के साथ ही पत्रिका का पाठक वर्ग का विस्तार होगा। 
इस अवसर  पर ए के मिश्रा , मुख्य संपादक , आय ओपनर ने कहा कि पत्रिका के अंग्रेजी संस्करण के साथ हम एक और भाषा वर्ग के पाठको से जुड़ रहे हैं।  हमें उम्मीद हैं की समसामयिक समाचारों की विश्वसनीयता और ज्ञानवर्धक लेखो द्वारा हम पाठको और पत्रकारिता के उत्कृष्ट मानदंडों  के साथ सर्वोत्तम प्रयास करेंगे।  

इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले के कहा कि मैं ए के मिश्राजी और आय ओपनर की पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूँ  मीडिया देश का चौथा और सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं इसलिए निष्पक्ष खबरों के साथ ही समाजिक सांस्कृतिक के समाचारों  को पाठको तक  ज़िम्मेदारी के साथ पहुचाये।  मुझे पूरा विश्वास हैं पत्रिका का अंग्रेजी संस्करण भी पाठको को पसंद आएगा।