Khabar Cinema

एन. जी. ओ. फ़िल्म भ्रष्ट सिस्टम का पोल खोलेगी

           भ्रष्टाचार ने हमारे देश को जकड़ रखा है, इस बात से जनता भली भांति परिचित है। शास्त्र कहता है जब जब पाप और अत्याचार बढ़ता है तब तब ईश्वर किसी न किसी रूप में प्रकट होकर उसका अंत करता है। कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने सुनील मोटवानी की हिंदी फ़िल्म ' एन. जी. ओ. ' में राजनीती, प्रशासन और उद्योग जगत में व्याप्त भ्रष्टाचार का उजागर होगा। इस फ़िल्म के जरिये स्लम के रियल स्ट्रीट डांसर बच्चों को ब्रेक मिल रहा है जिसके लिए भायंदर वेस्ट के बड़े स्लम एरिया बांग्लादेश को शूटिंग के लिए चुना गया है। फ़िल्म को कमर्शियल मसाला बनाने के लिए एक्शन, डांस और रोमांस का भी संगम देखने को मिलेगा जिसमें एक फेमस पॉप स्टार की लव स्टोरी के साथ उसके जीवन  से जुड़ी दर्दनाक घटना शामिल है।
      फ़िल्म का निर्माण आई जी एम सिने डांस एंड एंटरटेनमेंट बैनर पर हो रहा है। फ़िल्म के लेखक, डायरेक्टर, संवाद लेखक सुनील मोटवानी, कैमरामैन नन्दलाल चौधरी और बृजेश पाल, प्रोडक्शन मैनेजर दीपांकर अधिकारी और पी आर ओ संतोष साहू हैं। फ़िल्म में सुनील मोटवानी, रितु शर्मा, दीपक भाटिया, पुष्पा वर्मा, अजय सूर्यवंशी, आर्यन मिश्रा, धीरज शर्मा के साथ दस अदभूत प्रतिभाशाली बच्चे अपने हैरतअंगेज़ कारनामों से दर्शकों को रोमांचित करेंगे । हाल ही में इस फ़िल्म का महूरत व्यवसायी फारूख कुरैशी और समाजसेवक दीपक नाईक की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
 
 
संतोष साहू