Khabar Cinema

कॉमेडी की साथ मैसेज भी होगी 'इंग्लिश की टांय टांय फीस ' में

          हमारा फ़िल्म देखने का एकमात्र उद्देश्य होता है एंटरटेनमेंट। लेकिन ढाई घंटे की फ़िल्म में हम दुनियादारी समझ सकते हैं। समाज में हो रही घटनाओं से प्रेरित होकर लेखक कहानी लिखता है और निर्देशक उसे काल्पनिक पात्रों द्वारा सार्थक करने की कोशिश करते हुए अपनी सूझबूझ का परिचय देता है।
       निर्देशक अमित चौहान अपनी नई हिंदी फ़िल्म ' इंग्लिश की टांय टांय फीस' के जरिये ग्रामीण लोगों की अंग्रेजी भाषा में ढीली पकड़ को व्यंग तरीके से पेश करने जा रहे हैं। उनकी फ़िल्म की पृष्ठभूमि राजस्थान है जो कि विदेशियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। यहाँ प्रति वर्ष विदेशी पर्यटक आते रहते हैं, मगर यहाँ के ग्रामीण लोग की अंग्रेजी के अधूरे ज्ञान से कुछ का कुछ मतलब निकल जाने से स्थिति कभी कभी मज़ाक के साथ गंभीर हो जाती है। एक ओर हम मानते हैं अतिथि देवो भवःतो फिर क्यों न हम अंग्रेज़ी भाषा का उचित ज्ञान हासिल कर मेहमान का सम्मान बढ़ाएं और स्वयं भी सम्मान भी पाएँ।
    अमित चौहान ने इससे पहले भी गुलशन ग्रोवर को लेकर एक हिंदी फ़िल्म ' मी मामू एंड सेवन' बना चुके है।
ग्वालियर मध्यप्रदेश के रहने वाले अमित एयरफोर्स ज्वॉइन किये थे अचानक उनका मन फ़िल्म लाइन लग जाने के कारण मुम्बई आ गए और रामगोपाल वर्मा के साथ असिस्टेंट के रूप में जुड़कर निर्देशन की बारीकियों को गौर से सीखते रहे। मगर अमित स्वतंत्र निर्देशन कर अपने निराले अंदाज़ से मॉस से जुड़ना चाहते हैं।
          इस फ़िल्म के लिए संगीतकार संदीप ने मुन्नी बदनाम फेम ममता शर्मा की आवाज़ में एक आयटम सांग रिकॉर्ड किया है जिसके बोल है 'माल भारी है' । सिधिका सिने क्राफ्ट के बैनर पर बन रही फ़िल्म ' इंग्लिश की टांय टांय फीस' के निर्माता संजीत कुमार ठाकुर और शिव प्रसाद शर्मा, लेखक संयुक्ता गुप्ता और कैमरामैन राजन लायलपुरी हैं।
 फ़िल्म में तीन विदेशी कलाकार के साथ न्यूकमर रोहित कुमार इंट्रोड्यूस हो रहा है। बाकि मार्केट के जाने पहचाने ऐक्टर नज़र आएंगे।
 
 
संतोष साहू