Khabar Cinema

जगदीश का जलवा होगा ' कुरूप ' में

        फ़िल्म ' कुरूप ' की कहानी के जरिये  ग्लैमर जगत की खूबसूरती के पीछे छिपी काली सच्चाई सामने आएगी। 
मुख्य भूमिका निभाने वाले जगदीश सोंगर ने चिमनाभाई कॉलेज अहमदाबाद से ग्रेजुएशन किया है और स्कूल कॉलेज में होने वाले ड्रामा में अभिनय का तज़ुर्बा हासिल किया है , वह अजय देवगन के एक्टिंग से खासा प्रभावित है और उनकी तरह प्रभावी अभिनय करते हुए बॉलीवुड  में अपनी पहचान बनाने को इच्छुक है , ' कुरूप ' ही उसके फ़िल्मी करियर की गाड़ी को सही प्लेटफार्म पर खड़ा करेगी ऐसा उसका मानना है। इस फ़िल्म के लिए जगदीश ने कड़ी मेहनत की है। सीन में प्रभावी और परफेक्ट नज़र आने के लिए वह अपने बॉडी पर विशेष ध्यान दिया है। फ़िल्म में बढ़ी हुई दाढ़ी वास्तविक है। स्क्रिप्ट को गौर से पढ़कर समझकर घंटों होमवर्क करते हुए जगदीश ने अपनी पहली फ़िल्म के लिए कड़ी साधना किया है। अगर कुरूप के लिये उसे अवार्ड मिल जाये तो शायद जगदीश की साधना सफल हो जायेगा। कुरूप के लेखक निर्देशक चन्दन आर्यन हैं। इसके बाद जगदीश सोंगर एक थ्रिलर फ़िल्म में भी लीड रोल में नज़र आएंगे जिसका निर्देशन प्रकाश झा के असिस्टेंट शुभांकर झा ने किया है।
 
 
 
संतोष साहू