Khabar Cinema

तन मन धन से मुंबईकरों की मदद कर रहे हैं एंटी कोरोना अम्बेसडर राजन कुमार

 
 
           एंटी कोरोना अम्बेसडर हीरो राजन कुमार मुंगेर ही नहीं मुम्बई में भी इस महामारी और नाइट कर्फ्यू के दौरान लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। इंसानियत की सेवा करना ही वह अपना धर्म मानते हैं। मुम्बई में शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन होने की वजह से लोग काफी परेशान हुए ऐसे में हीरो राजन कुमार एक रियल लाइफ हीरो की तरह लोगों की मदद करने फील्ड में उतर आए। उन्होंने बोरिवली मुम्बई के कुछ ऐसे परिवार की मदद की, जिनके घर का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटव होने की वजह से होम कोरनटाइन है। अब न वह बाहर जाकर कुछ ला सकता है ना दो दिनों के कम्प्लीट लॉक डाउन की वजह से ऐसा कर सकता था ऐसे में आज राजन कुमार ऐसे लोगों के घर पर राशन और फल पहुंचाकर आए। राजन कुमार ने बताया कि आज हर कोई विषम परिस्थितियों में जी रहा है ऐसे में हम सभी इंसानों का कर्तव्य है कि लोगों की मदद करें। 
     राजन कुमार की इस पहल और इस कोशिश से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और जो लोग होम कोरनटाइन हैं उनके घर वालों को मदद पहुंचानी चाहिए। 
            राजन कुमार ने डेढ़ हजार रुपए के राशन और फल की किट बनाकर कई घरों तक पहुंचाई। राजन कुमार ने बताया कि इस तरह की मदद करके उनके दिल को जो सुकून और खुशी मिली वो शब्दो मे बयान नही की जा सकती।