Khabar Cinema

द हंड्रेड बक्स - डबल धमाका रिलीज़ - पुस्तक और फिल्म

 

मुम्बई की एक वेश्या और उसके ऑटोड्राइवर की कहानी है फिल्म "द हंड्रेड बक्स"

संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी किताब के रिलीज़ होने से पहले ही किताब पर फ़िल्म बनाने के अधिकार बिक गए और यह कहानी द हंड्रेड बक्स के साथ प्रतीत हुई! दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा निर्मित और निर्देशित द हंड्रेड बक्स डबल धमाल के लिए बिल्कुल तैयार है। 21 फरवरी को न केवल फिल्म रिलीज हो रही है, बल्कि फिल्म रिलीज के सिर्फ एक हफ्ते पहले इसी नाम से एक पुस्तक भी रिलीज होगी!
“मेरी बेटी, विष्णुप्रिया सिंह, जो एक बेहतरीन लेखिका भी है, मुझे आश्चर्य था कि इतनी कम उम्र में वह एक ऐसे विषय पर लिख सकती है जो दिल छूने वाली, यथार्थवादी और शानदार हो। जब मैंने पहली बार कहानी सुनी तो मुझे यकीन था कि यह एक फिल्म में आने लायक है और जैसा कि कहावत है, बाकी सब इतिहास है।”
ऐसा एक प्राउड फादर कहते हैं जो इस फिल्म के निर्माता भी हैं दुष्यंत प्रताप सिंह। व मुख्य निर्माता रजनीश राम पुरी है।
द हंड्रेड बक्स की कहानी मुम्बई में एक रात की स्टोरी है जो मोहिनी नाम की एक वेश्या और उसके ऑटोड्राइवर के इर्द-गिर्द घूमती है। वे पैसे के लिए ग्राहकों को खोजने में पूरी रात संघर्ष करते हैं, पुलिस, राजनेताओं आदि के साथ केवल 100 रुपये के लिए सौदा करते हैं, यह फिल्म इस बारे में है। यह उन महिलाओं के जीवन और दुखों की एक गंभीर कहानी है जो पैसे कमाने के लिए ऐसे साधनों का चयन करती हैं लेकिन उनके संघर्ष का कोई अंत नहीं है।
फिल्म ने कई फिल्म समारोहों के दौरों को अंजाम दिया है और उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। विशेष रूप से मॉडल से अभिनेत्री बनी कविता त्रिपाठी की काफी तारीफ हुई जिन्होंने फिल्म में मोहिनी का शक्तिशाली चित्रण किया।  21 फ़रवरी को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म का सह-निर्माण संदीप पुरी, विभव तोमर, प्रतिमा तोतला और रीतू सिंह ने किया है।