Khabar Cinema

पर्दे पर लाल बहादुर शास्त्री

आजकल राजनीती में सादगी और मूल्यों की बाते होती है तो एक ऎसे नेता के रूप में सबसे पहले लाल बहादुर शास्त्री सबसे पहले नजर आते हैं पिछले दिनों मुंबई में ‘जय जवान, जय किसान’ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री अपने स्कूल के दिनों से आजादी की लड़ाई में शामिल हुवे तो प्रधानमंत्री के बनकर देश के विकास को एक नयी दिशा दिया। देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जीवन एक छोटे से गाँव से आर्थिक विषमताओं से लड़कर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री तक पहुचने की कहानी हैं । इस फिल्म में लाल बहादुर शास्त्री और उनके समकक्ष नेताओं की भी झलक देखने को मिलेगी। फिल्म में ओम पुरी ने पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जबकि रति अग्निहोत्री जवाहर लाल नेहरू की बहन विजयालक्ष्मी , प्रेम चोप्रडा उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री गोविन्द वल्लभ पंत , जतिन खुराना ने चंद्रशेखर आज़ाद का किरदार निभाया है। फिल्म में अभिनेता इमरान हंसी , हर्षिता गौर , शालिनी अरोरा, मनोज भट्ट ,अजीत खरे ,रोहित तिवारी भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे भोपाल के 49 वर्षीय नाट्य कलाकार अखिलेश जैन फिल्म में शास्त्रीजी की भूमिका में होंगे, फिल्म के लेख़क धीरज मिश्रा और निर्देशक मिलन अजमेरा है विक्टोरियस एंटरप्रायसेस के बैनर तले निर्मित फिल्म के निर्माता मदन लाल खुराना , सीमा चकर्वर्ती और पंकज दुआ है फिल्म  फरवरी २०१५ को सिनेमाग्रहो में प्रदर्शित होगी फिल्म में जावेद अली , अमन त्रिखा , विनोद राठोर के गाने भी लोकप्रिय हो रहे है