Khabar Cinema

राष्ट्रिय वोटर्स डे पर दिल्ली में राजन कुमार हुए अधिकारियों से सम्मानित

 
 कल 26 जनवरी की परेड में गुजराती अटायर में राजन कुमार वस्त्र मंत्रालय की झांकी प्रस्तुत करेंगे 
 
 राजन कुमार की कार्यशैली से प्रभावित हूँ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी 
 
डिफेंस के अंडर में रहकर रिपब्लिक डे परेड को आगे बढ़ा रहे राजन कुमार के लिए आज गणतन्त्र दिवस की पूर्वसंध्या 25 जनवरी बहुत खास रही, वह सफल आइकॉन हैं जो इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के लिए लगातार 2019 से काम कर रहे हैं। उन्होंने कई तरीकों से वोटर्स को जागरूक किया है जिसकी वजह से मतदान का प्रतिशत बढ़ता रहा है। आज का दिन उनके लिए वाकई कमाल का रहा जब राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ट्रॉफी और फूल देकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिस जिस राज्यों में चुनाव है, वहां के पदाधिकारी दिल्ली आए हुए थे, जहां इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का फंक्शन था। लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए राजन कुमार को रंगशाला शिविर यानी रिपब्लिक डे परेड कैंपस में ही उत्तरप्रदेश, पंजाब और कई राज्यों से आए हुए अधिकारियों ने सम्मानित किया। 
उल्लेखनीय है कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी राजन कुमार की कला से प्रभावित हैं। कई सालों से वह राजन कुमार की कला को ऑब्जर्व करते रहे हैं। उन्होंने राजन कुमार के वोटिंग ट्री कांसेप्ट के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि यह वाकई यूनिक कांसेप्ट है। वोटिंग ट्री के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना अनोखा कदम है। वह उस फंक्शन का हिस्सा भी बने जहां राजन कुमार को सम्मानित किया गया। पंकज मोदी ने राजन कुमार को एक पत्र देकर उनकी कार्यशैली की तारीफ की और कहा कि वह उनके काम से प्रभावित हैं।
बता दें कि कल 26 जनवरी को राजपथ पर पूरी दुनिया गुजराती अटायर में राजन कुमार को देखेगी जहां 2 फीट लंबी पगड़ी और कलरफुल ड्रेस मे डांस करते हुए वह लोगो को मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल की झांकी को प्रोमोट करते दिखेंगे राजन कुमार का लुक और उनका खास अंदाज लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।