Khabar Cinema

सोनू निगम चैम्पियनस आफ़ चेंज २०२० अवार्ड से सम्मानित

 
        गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, श्री एम के स्टालिन,  के साथ ही बॉलीवुड की अन्य हस्तियाँ सुभाष घई , हेमासर देसाई, सुष्मिता सेन, हेमा मालिनी को भी किया गया सम्मानित 
         बॉलीवुड में पिछले ४४  साल से भी अधिक समय सक्रिय पार्श्व गायक  सोनू निगम को प्रतिष्ठित चैम्पियनस आफ़ चेंज २०२० पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं ।  गोवा में आयोजित पुरस्कार समारोह में महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के हाथो से सोनू निगम को सम्मानित किया गया।  
        गोवा व महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी "चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड-2020" कार्यक्रम के तीसरे संस्करण के मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि के साथ, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (रिटायर्ड) जस्टिस के जी बालकृष्णन भी मौजूद थे जबकि रिटायर्ड जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुईं। अवॉर्ड पाने वाले विजेता जो डिजिटल माध्यम से इस अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए उनमें बीजेपी सांसद सुश्री हेमा मालिनी, श्री शत्रुघ्न सिन्हा, सुश्री सुष्मिता सेन, श्री एम के स्टालिन, स्वामी चिदानंद सरस्वती शामिल हैं।
       बॉलीवुड  के पार्श्व गायक सोनू निगम ने कहा कि चैम्पियनस आफ़ चेंज यह पुरस्कार हमेशा मेरे लिए बहुत ख़ास रहेगा, पिछले ४५ सालों से मैं गाना गा रहा हूँ कई पुरस्कार मिले हैं  चैम्पियनस आफ़ चेंज  पुरस्कार मुझे फिल्मो के गानों के साथ ही मुझे मेरे सामाजिक कल्याण के कार्यों के लिए सम्मानित किया हैं मैं आज एक नया सोनू निगम हूँ यह अवार्ड्स मुझे मेरी विविधताओं के लिए मिला हैं  मैं इस पुरस्कार के टायटल से बहुत प्रभावित हूँ।  मैंने हमेशा बदलाव के लिए तैयार रहता हूँ  मेरा फैशन , मेरे गाने और मेरी सोच हमेशा बदलती रहती हैं एक बहुत ख़ास एहसास हैं जो मुझे भविष्य में भी समाज सेवा के लिए निरंतर प्रेरित करता रहेगा ।
     बढ़ते हुए करोना महामारी पर सोनू  निगम ने कहाकि यह समय हम सब को एक दूसरे का हाथ पकड़कर साथ चलने की ज़रूरत हैं ।  दैनिक मजदुर , टेक्निशियन्स  और जरूरमंद को मदद करने की हैं। लोगो के पास काम नहीं हैं नौकरिया छूट गयी हैं  हम सब के लिए यह परीक्षा का समय हैं. 
       इस अवसर पर चैम्पियनस  आफ़ चेंज अवार्ड  के आयोजक और आयएफआयइ संस्था के चेयरमैंन श्री नंदन झा ने कहाकि वैश्विक महामारी के चलते हमने चैम्पियनस  आफ़ चेंज २०२० संस्करण के आयोजन में कई चुनौतियों का सामना किया। इस पुरस्कार की मूल प्रेरणा ही विपरीत परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने की हैं   आशा हैं की हम इस पुरस्कार के आयोजन के साथ नयी पीढ़ी और समाज को प्रेरित करते रहेंगे।  
        चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड एक राष्ट्रीय पुरस्कार है जो प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड’ का उद्देश्य स्वच्छता, सामुदायिक सेवा और सामाजिक विकास (नीति आयोग द्वारा चुने गए भारत के आशावादी जिलों में), गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देना है। इस अवॉर्ड को  ‘इंटरएक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी’ संस्था के द्वारा आयोजित किया जाता हैं। इंटरएक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी’ अध्यक्ष श्री नंदन कुमार झा हैं। समाज की बेहतरी के लिए काम करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए श्री नंदन झा ने ही इस अवॉर्ड की पहल की।