Khabar Cinema

स्वरा भास्कर की स्क्रिप्ट ने जीता २ लाख का इनाम

​       स्वरा भास्कर बड़े उत्साह से दिवाली के अवसर पर प्रदर्शित होनेवाली उनकी आगामी फिल्म प्रेम रतन धन पायो ​का इन्तेजार कर रही है, स्वरा को सभी एक वर्सटाइल एक्टर के रूप  में पहचानते है वे अक्सर ऐसे किरदार निभाती है जो उन्हें अच्छे लगे। स्वरा और भी वर्सटाइल किरदार निभाना चाहती है और इसीलिए वे खुद भी स्क्रिप्ट लिखती है। 
      स्वरा के लिए इस साल फिल्मो की अच्छी लाइन अप है , जहा वे सलमान स्टारर प्रेम रतन धन पायो कर रही है तो अश्विनी अय्यर के साथ निल बट्टे सन्नाटा यह फिल्म कर रही है साथ ही स्वरा की स्क्रिप्ट " स्प्लिट्स एंड" स्क्रीन राइटर २०१५ - २०१६ , एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर्स नई वॉयसेस फ़ेलोशिप में १३ प्रतिभागियों में से एक है।  यह बहुत ही गर्व की बात है,की स्वरा भास्कर ने अब तक जितनी  भी फिल्मे चुनी है जिसने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई है, और उन्हें एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर का विजेता भी बनाया। यह कार्यक्रम भारत  के  सात  प्रतिभाशाली  और  स्वतंत्र  पटकथा  लेखन  को  प्रोत्साहित  करने  के  लिए  और  उनका  समर्थन  करने  के  लिए  बनाया  गया  है ,विजेताओ  को   उनकी  स्क्रिप्ट  पर  काम  करने  के  लिए  2 लाख  रुपयो  का  अनुदान  भी  दिया  जायेगा।  इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने यह स्क्रिप्ट सन २०११ में लिखी और फिरसे उसपर काम किया। स्क्रीन राइटर श्रीधर राघवन ने स्वरा को स्क्रिप्टिंग के लिए मदद  की तथा कई बातो पर मागदर्शन किया। स्वरा कहती है " में फिलहाल निर्माता और निर्देशक ढूंढ रही हु चाहती हु की इस दिसंबर तक फिल्म में काम करू, वे आगे कहती है मेने स्क्रिप्ट राइटिंग , थियेटर और वर्कशॉप्स के लिए कई ब्रेक लिए है। मुझे यह ज्ञात हुआ की संक्षिप्त स्क्रिप्ट सही होती है। अब मेरे पास टाइम है सोचती हु की जल्द से जल्द इस फिल्म का काम शुरू करू। मैं लिटरेचर की छात्रा रह चुकी हु और मैं अपने इस लेखन शैली को भी आगे बढ़ाना चाहती हु, और यह भी हो सकता है की मेरी अगली स्क्रिप्ट कॉमेडी पर आधारित हो. 
गाज़ी मोईन