Khabar Cinema

आरआईसीएस स्कूल शुरु कर रहा है मुंबई केम्पस

 
 
      नोएडा में अपना पहला केम्पस शुरू करने के बाद आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एन्वाइरन्मेन्ट, एमिटी विश्वविद्यालय (आरआईसीएस एसबीई) ने मुम्बई में पिछले दिनों देश में दूसरे केम्पस की शुरुआत की घोषणा की है। यह घोषणा डॉ. शॉन टॉम्पकिंस, वैश्विक सीईओ, आरआईसीएस एवं डॉ. असीम चौहान, कुलपति, एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा श्री सचिन संधीर, वैश्विक प्रबंध निदेशक-उभर रहे व्यवसाय, आरआईसीएस की मौजूदगी में की। स्कूल की शुरुआत को केन्द्रीय रेल मंत्री, सुरेश प्रभु से सहयोंग व आशीर्वाद मिला है व साथ ही शहरी विकास मंत्रालय,भारत सरकार से समर्थन प्राप्त हुआ है।एमिटी विश्वविद्यालय के पनवेल मुंबई के केम्पस में  आरआईसीएस एसबीई मुंबई स्थित रहेगा और यह 3 वर्ष का बीबीए, 2 वर्ष का एमबीए तथा 2 वर्ष का एमबीए पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रहा है और ये जुलाई 2017 से आरंभ हो रहे हैं।इस स्कूल के प्रमुख प्रो. जगदीश के मठ होंगे, जो आरआईसीएस एसबीई, मुंबई के डीन के रूप में रहेंगे, अमोल शिंपी जो पहले एचसीसी रियल एस्टेट के साथ थे, वे सहायक डीन व निर्देशक, स्कूल ऑफ रियल एस्टेट, आरआईसीएस एसबीई, मुंबई के रूप में प्रबंधन  से जुड़ रहे हैं।वर्तमान में नोएडा केम्पस  दक्षिण व पश्चिम क्षेत्र के 50% छात्रों को आकर्षित करता है, जो इन क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं में शिक्षा हेतु भौगोलिक आधार में परिवर्तन की इच्छा को भी दर्शाता है।  मुंबई का पहला  बैच 200 छात्रों के साथ आरंभ होगा। समस्त नोएडा (जिसने पहले ही 1,500 छात्रों को शिक्षित किया है) व मुंबई केम्पस को मिलाकर आरआईसीएस एसबीई चाहती है कि वह अगले पाँच वर्षों में 10,000 से अधिक छात्रों को शिक्षा प्रदान करे।
डॉ. शॉन टॉम्पकिंस, ग्लोबल सीईओ, आरआईसीएस ने कहा कि, “पिछले आठ वर्षों में आरआईसीएस के भारत में तेज विकास को देख कर मैं बहुत खुश हूँ।जहाँ हम योग्यता प्राप्त व अधिकृत व्यावसायिकों की जरूरत देख रहे हैं। पिछले वर्षों में एमिटी विश्वविद्यालय के साथ हमारी भागीदारी सशक्त हुई है और मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में देश में हम और केम्पस संस्थापित करेंगे।” 
मुंबई केम्पस को आरंभ करने पर आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एन्वाइरन्मेन्ट को बधाई देते हुए  माननीय केन्द्रीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु ने विडिओ के माध्यम से कहा कि, “मुझे यह जानने पर खुशी हो रही है कि भविष्य की प्रतिभाओं को पोषित करने में आरआईसीएस अपना योगदान दे रही है, जिसमें शिक्षा की बहुत जरूरत है, उसके ठोस सिद्धांतों के लिए वे सही रूप में शिक्षित होंगे, क्योंकि देश सुधारों को बहुत विशाल रूप में ले रहा है, जिससे तेज व फुर्तीले भारत का निर्माण हो। आरआईसीएस स्कूल ऑफ बिल्ट एन्वाइरन्मेन्ट को जो एक शैक्षणिक संस्था है, जो इस प्रकार के गुणवत्तायुक्त व्यवसायिकों को आकार दे रही है.
*गाज़ी मोईन *