Khabar Cinema

मीरा रोड में जे.पी.इंफ्रा का मास्‍टर प्‍लान तैयार

विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस ये प्रोजेक्ट हरियाली से घिरा हुआ होगा

 

       

       पिछले दिनों रियल स्टेट कंपनी जे.पी. इंफ्रा मुंबई प्रा. लि. ने घोषणा की है कि मास्‍टरप्‍लान के साथ बनाया जा रहा 'नार्थ'निसंदेह रूप से विश्‍वस्‍तरीय सुविधाओं से लैस मीरा रोड पर नया आवासीय गंतव्‍य होगा। आलीशान हरियाली से घिरा हुआ,'नार्थ'मीरा रोड पर आवासीय बस्‍ती को नया अर्थ प्रदान करेगा। जे.पी. इंफ्रा ने एक प्रेस सम्‍मेलन में अपने प्रोजेक्‍ट की वास्‍तविक प्रगति और अपग्रेडेशन की घोषणा की।

पहले नार्थ को लांच करते समय,जे.पी. इंफ्रा ने सीमित तथ्‍यपरक विवरण के साथ प्रोजेक्‍ट के मैक्रोव्‍यू की घोषणा की थी। ग्रुप ने अंतर्राष्‍ट्रीय ख्‍याति प्राप्‍त मास्‍टर-प्‍लानर्स पी एंड टी (सिंगापुर) को अपने साथ आने  और इस लैंडमार्क प्रोजेक्‍ट को मास्‍टर-प्‍लान में बदलने के लिए जोड़ा हैं। आरंभ में, 22 एकड़ भूमि पर इस प्रोजेक्‍ट की योजना बनाई गई थी और अब इसका 27 एकड़ भूमि पर निर्माण किया जा रहा है। मास्‍टर-प्‍लान वाले इस प्रोजेक्ट में अब 29,000 वर्ग फुट के रिजोर्ट स्‍टाइल के क्‍लब हाउस के साथ 33 अलग-अलग प्रकार के बगीचे होंगे।जे.पी. इंफ्रा ने प्रि‍तबद्धताओं की सूची में अतिरिक्‍त परिवर्धन करते हुए,परिसर के अंदर एक इंटरनेशनल स्‍कूल का निर्माण करने की योजना बनाई है।

इस कंपनी और अग्रणी प्रतिष्ठित मास्‍टर प्‍लानर्स के बीच सहयोग-करार का नतीजा है जिन्‍होंने प्रेस सम्‍मेलन में मीडिया को संबोधित किया। इनमें रिचर्डसून,आर्किटेक्‍ट, पी एंड टी सिंगापुर,श्री रोहित कुमार –टेस्‍ला (जल संरक्षण परामर्शदाता), श्री अश्विनी डीसिल्‍वा - 3 Sएन्‍वो (ठोस कचरा प्रबंधन परामर्शदाता),डॉ.  सिद्धार्थ सक्‍सेना–केवाटसॉल्‍युशन्‍स प्रा. लि.,  श्री विजय जैन –सीएमडी,जे.पी. इंफ्रा, श्री शुभम जैन –डायरेक्‍टर,जे.पी. इंफ्रा, श्री विवेक जोशी–सीनियर वीपी प्रोजेक्‍ट्स,जे.पी.इंफ्रा, श्री अमित रेडे–जीएमआर्किटेक्‍चर,जे.पी. इंफ्रा जैसे प्रतिष्ठित व्‍यक्ति शामिल थे।उन्‍होंने सम्‍मेलन के दौरान प्रोजेक्‍ट के उन्नत डिज़ाइन और लेआउट को दिखाया।

मीरा रोड पर निर्मित यह मास्‍टर-प्‍लान यहां रहने वाले लोगों के लिए जीवन जीने का असाधारण तरीका प्रस्‍तुत करेगा।सौर ऊर्जा से संचालित ताप प्रणाली, जल संचयन, भूमिगत जलाशय और कचरा प्रबंधन के साथ निवासी पैसों और ऊर्जा की बचत कर पाएंगे । नार्थ 1-BHKऔर 2-BHK लग्‍जरीअपार्टमेंट्स से शुरुआत करते हुए विभिन्‍न प्रकार के आवास पेश करेगा। उसके अलावा, इसमें साइकिल चलाने और दौड़ लगाने का पथ,और जलाशय होंगे।

प्रेस सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए शुभम जैन,डायरेक्‍टर जे.पी. इंफ्रा का कहना था, “हमारा लक्ष्‍य ऐसी जगहों की रचना करना है जहां लोग वाकई जीवन जी सकें। नार्थ के साथ,वास्‍तव में उस तरीके को अर्थ प्रदान कर रहे हैं जैसे जीवन को जीने की जरूरत है।हम ग्राहकों को एक घर से कहीं अधिक की सुपुर्दगी देने के मायनों में उनकी आशाओं से आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। जे.पी. नार्थ के साथ, हमने मीरा रोड पर एक सुनियोजित बस्‍ती की सुपुर्दगी देने का वादा किया था। और उस योजना को बदलकर हमें खुशी हो रही है। हमने मनोरंजन की 5 एकड़ जगह बढ़ाई है,क्‍लबहाउस को आधुनिकतम हेल्‍थ एंड लेज़र कॉम्‍प्‍लैक्‍स में बदला है, बगीचों की संख्‍या को बढ़ाया है,गणेश का मंदिर और एक स्‍कूल को शामिल किया है। इस बार आप प्रकृति के सान्निध्‍य में जीवन जीने के 25 एकड स्‍थान को एक्‍सपीयरेंस कर पाएंगे।”
ग़ाज़ी मोईन