Khabar Cinema

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का सभी संकल्प ले: ज़ाहिद चेयरमैन

 
 
   17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया|
                भाजपा हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के आह्वान पर नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 14 से 20 सितंबर तक "सेवा सप्ताह" के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत हरियाणा प्रदेश में नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व् कृतित्व पर आधारित वेबिनार, ब्लड डोनेशन कैंप व् आई चेकअप कैंप के माध्यम से प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य व् लम्बी उम्र की कामना की जा रही है|
             "मोदी जी को हां-पॉलिथीन को ना" अभियान के तहत देश में कपड़े से बने थेलो को घर-घर तक पहुंचाने के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जुटा है जिससे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगे और देश को प्रदूषण मुक्त किया जा सके, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जिला नूहं में भी "मोदी जी को हां-पॉलिथीन को ना" अभियान के तहत जिले के पांच शहरो नूहं, पुन्हाना, पिनगवां, फिरोजपुर झिरका व् नगीना में घर घर जाकर कपड़े से बने थेलो को बांटकर मनाया गया, जिसके जिला संयोजक हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जाहिद हुसैन चेयरमैन ने जिला नूहं में जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, नगीना में फिरोजपुर झिरका से पूर्व प्रत्याशी नसीम अहमद व पिनगवां में पुन्हाना की पूर्व प्रत्याशी नौक्षम  चौधरी के साथ मिलकर घरो में जाकर थेले बांटे|
इस अवसर पर जाहिद चेयरमैन ने बताया कि देश के ओजस्वी, तेजस्वी व् यशस्वी प्रधानमंत्री जिसका देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में डंका बजता है उनके जन्मदिन के अवसर पर हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए की हम सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करके देश को प्रदूषण मुक्त करने में अपना योगदान देंगे और भाजपा द्वारा बांटे गए कपड़े से बने थैलों का इस्तेमाल करेंगे।