Khabar Cinema

अनोखा टैलेंट हंट प्रोग्राम "गेट कनेक्टेड"शुरू करेंगी नंदिता

         टीवी चैनेल्स पर इन दिनों कई प्रकार के रियलिटी शोज़ आ रहे हैं मगर नंदिता सिंघा ने अपनी तरह का एक अलग ही टैलेंट हंट प्रोग्राम शुरू करने की योजना तैयार की है इस प्रोग्राम की विशेषता यह होगी कि इसमें न केवल देश भर की उभरती प्रतिभाओं को अवसर दिया जायेगा बल्कि दुनिया भर के हुनरमंद लोग इसमें अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं। क्राइम जर्नलिज़्म के सुलगते इशू पर एक फिल्म "रेड"बना रही नंदिता ने इस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया कि इसका नाम "गेट कनेक्टेड"होगा और हम इसे पहले भारत भर की प्रतिभाओं को अपने जलवे दिखाने का मौका देंगे। इसके लिए किसी उमीदवार को न तो कहीं ऑडिशन देने की ज़रूरत है और न ही कहीं सफर कर के जाने की आवश्यकता है बल्कि वह कहीं भी बैठ कर चाहें तो अपने घर पर अपनी प्रतिभा को रिकॉर्ड और शूट कर डाल सकते हैं और उसी आधार पर उन्हें जज किया जाएगा और अगर वह प्रभावित करने में कामयाब होते हैं तो न केवल उन्हें एक पहचान मिलेगी बल्कि उन्हें फिल्मो में काम करने का अवसर भी प्रदान किया जायेगा    ढेरों विज्ञापन फिल्मे निर्देशित कर चुकी नंदिता सिंघा कहती है "इस टैलेंट की खोज प्रोग्राम में १४ वर्ष से लेकर १८ वर्ष की आयु तक के लोग भाग ले सकते हैं और चुने गए युवकों /युवतियों को हमारी कंपनी ग्रेजुएशन तक की शिक्षा देगी। "गेट कनेक्टेड"के लिए कोई भी कलाकार हिस्सा ले सकता है चाहे वह अभिनेता हो ,गायक हो,निर्देशक हो ,डांसर हो,संगीतकार हो या किसी भी प्रतिभा का मालिक हो। इस रियलिटी टैलेंट हंट प्रोग्राम को सोशल मीडिआ और मोबाईल ऐप के द्वारा प्रोमोट किया जाएगा। इसमें यह सुविधा होगी कि कोई भी कहीं से भी अपना प्रोफ़ाइल भेज सकता है। मैं ने इसमें युवाओं को ही टारगेट किया है क्योंकि भारत देश में इस समय युवा ही सबसे ज़्यादा हैं वह नयापन चाहते हैं नई दिशाओं में नए अविष्कार करने के इच्छुक हैं उनके पास नई सोच है नई कल्पना शक्ति है और उन्हें मार्गदर्शन का काम करेगा यह टैलेंट प्रोग्राम।