Khabar Cinema

दयाबेन और माधवी का कठपुतली नृत्य

 
 
       कठपुतली के नृत्य  को याद करते ही सबसे पहले अभिनेत्री नरगिस दत्त और अभिनेता राज कपूर का गाना  "जहां मैंने जाती हूँ वही चले आते हो ...ख्याल में आता है । तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गणपति उत्सव चल रहा है और इसी उत्सव के दौरान एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी को कुछ ना कुछ करके दिखाना है । जैसे की डॉक्टर हांथी और अब्दुल ने जोकर बनकर लोगो को हंसाया । इस कार्यक्रम में दयाबेन और माधवी ने कठपुतली नाच करके दिखाया । 
          इसपर  दयाबेन और दिशा  वखाणी  का कहना है कि  " जी मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अपने कठपुतली नृत्य से महान अभिनेत्री नरगिस दत्त जी को याद किया । जब मुझे पता की मुझे कठपुतली नृत्य  करना है और वो भी नरगिस मैम के  गाने पर सच  मनाइये  , मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हो गई । उनके जैसा किसी भी हालत में नही कर सकती , हमारा डांस उनसे अलग है , क्योकि वह एक ब्लैक और व्हाइट गाना था तो उन्होंने  किस रंग के कपडे पहने थे हमे नही पता  , तो शायद हमरे कपड़ो का रंग अलग हो सकता है । यह एक कॉमेडी शो है तो हमने नृत्य  भी कॉमेडी तरीके से किया  है । इस नृत्य के लिए मैंने और सोनालिका ने राज कपूर जी और नरगिस दत्त जी के नृत्य के विडियो को कई बार देखा और उससे प्रेरणा लिया । सोनालिका इसमे पुरुष और मैं महिला के वेश में नृत्य करुँगी ।  इससे पहले भी रंगमंच पर २ बार कठपुतली नृत्य कर मैं  चुकी हूँ । " 
 
पुष्कर ओझा