Khabar Cinema

"नम्बर 1 ड्रामेबाज़ सीजन २" के आगाज़ पर मुकेश खन्ना ने कहा "बच्चे हमारा भविष्य हैं"

                     

                           ए २४ पर हर शनिवार और रविवार को प्रसारित होने वाला म्यूजिकल प्रोग्राम "नो 1 ड्रामेबाज़ सीजन २" का प्रेस कांफ्रेंस, जो हाल ही मे संपन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि अभिनेता मुकेश खन्ना थे, यह प्रोग्राम 'ट्राइजोंन फिल्म्स' के बैनर तले हुआ है।  इस अवसर पर इसके निर्माता विजय भरद्वाज, निर्देशक नीरज वसीम, चयनकर्ता चिरंजीव, उद्घोषक के के गोस्वामी, जज उर्मिला शर्मा व स्टेफी भरद्वाज मौजूद थे, एक और मुश्ताक़ खान शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से नहीं आ सके, इनके अलावा फाइनल के ७ बच्चे वंश पंडित, चारु डोयला, कृष्णा सबरवाल, कृष्ण कुमार महतो, पदमश्री झा, आशीष वर्मा एवं बीर सुन्दर समल मौजूद थे, पुरे कार्यक्रम का संचालन नविन कुमार शाह ने कुशलता के साथ संभाला।  " नम्बर 1 ड्रामेबाज़ सीजन २" का फाइनल एपिसोड ५ मार्च २०१६ को प्रसारित होगा। 
                 जब निर्माता विजय और निर्देशक नीरज से पूछा गया की अन्य संगीत कार्यक्रमों में और " नम्बर 1 ड्रामेबाज़ सीजन २" में क्या फर्क है? उन्होंने बताया की अन्य जगहों पर कंटेस्टेंट्स को उनके सेट पर जाकर अपना हुनर दिखाना पड़ता है, जबकि हम लोग स्वयं उनके पास जा कर उनके घरो में, गाँव में, स्कूलों में जा कर उनकी प्रतिभा को देख कर इसमें चुना है, इसके अलावा सब के सब बिना किसी ट्रेनिंग के नैसर्गिक कलाकार हैं। तक़रीबन १० हज़ार बच्चो का ८ राज्यों दिल्ली, एन सी आर समेत और ७०० स्कूलों से इन बच्चो का चयन किया गया है।  इसके अबतक प्रसारित १६ कड़ियों का टी आर पी से साबित होता है की यह पहले सीजन से बेहतर है। 
                     मुकेश खन्ना ने कहा " मैंने कभी भी किसी रियलिटी शो में शामिल नहीं हुआ, परन्तु बच्चे मुझे बहुत अच्छे लगते हैं, यही देश के भविष्य हैं, इसलिए जब इस कार्यक्रम "नो 1 ड्रामेबाज़ सीजन २" का ऑफर मिला तो ना नहीं कर सका, और अब प्रसन्नता है की मैं इसमें शामिल हूँ। 
                 इस शो में बच्चो को कई तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़ा है, सारे बच्चे ५ वर्ष से लेकर १६ वर्ष के हैं, जिसमे से १४ क्वार्टर फाइनलिस्ट, १० सेमी-फाइनलिस्ट व ५ फाइनलिस्ट चुने गए। विजेता को 'सतमोला' की ओर से ५१००० रुपये नगद इनाम के रूप में दिया जायेगा, साथ ही उन्हें बॉलीवुड में मौका भी दिया जायेगा।