Khabar Cinema

"बड़ी दूर से आये है" की टीम जब मिली थालस्मिया ग्रसित बच्चों से

 
 
        बीते दिन यानि की 8 मई को 'वर्ल्ड थालस्मिया डे' था और इस रोग से ग्रसित बच्चों को ख़ुशी देने के लिए 'वि केयर ट्रस्ट' द्वारा बच्चों को 'फुंग फु पांडा' नामक एनीमेशन फिल्म दिखाई गई और उसके बाद फिल्म और टीम जगह के कई लोगो  ने उनके साथ समय का कुछ पल बिताया और मौज मस्ती किया । इस मौके पर सीरियल 'बड़ी दूर से आये है' की पूरी टीम और फिल्म 'पंचनामा' की अभिनेत्री सोनाली सहगल इसके अलावा फिल्म 'तेरे बिन लादेन ' के लादेन यानि अभिनेता प्रद्युमन सिंह मौजूद थे । बच्चों से सभी के साथ डांस और मस्ती किया, इतना ही नहीं सभी के साथ बच्चों ने सेल्फी भी निकाली ।
     
    सीरियल 'बड़ी दूर से आये है' के मुख्य अभिनेता सुमीत राघवन ने इस मौके पर मदर्स डे भी मनाया और अपने माँ के साथ जुड़े बातो को बच्चों के साथ साझा किया । 
इस मौके सुमीत राघवन ने कहा की "इन बच्चों के साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा , बच्चों में      जिस प्रकार का जोश है उसे देखकर मैं इन्हे सलाम करता हु । ईश्वर से प्रार्थना करता हु की इन्हे वो सारी  खुशिया मिले जिसके ये हकदार है ।"


पुष्कर ओझा