Khabar Cinema

'अ फ्लाइंग जट्ट' उड़ान भरने में नहीं हुआ कामयाब (स्टार २ )

        कोरियोग्राफर से निर्देशन की और रुख कर चुके रेमो डिसूजा की पिछली फिल्मे  'ए बी सी डी' और  'ए बी सी डी 2'  सफल रही, हालांकि  रेमो की पहली फिल्म फालतू तो एकदम फालतू नज़र आई बॉक्स ऑफिस पर, खेर  अब रेमो ने सुपरहीरो फ्लिक 'अ फ्लाइंग जट्ट' लेकर आए हैं । अब इस बार उनका निर्देशन ने उड़ान भरी या नहीं समीक्षा करते हैं 
          कहानी की बात करे तो  पंजाब के 'करतार सिंह कॉलोनी' में रहने वाले अमन (टाइगर श्रॉफ) की है, अमन की मां (अमृता सिंह) उससे घर के साथ-साथ वह सारे काम करवाती हैं जो बाहर के भी होते हैं .  और  उसे उसके पिता के पराक्रम के बारे में बताती रहती है, अमन एक स्कूल में मार्शल आर्ट का टीचर है जहां उसकी मुलाकात कीर्ति (जैकलीन) से होती है और  . धीरे धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगता हैं  कहानी में मोड़ तब आता है जब शहर का  इंडस्ट्रियलिस्ट मल्होत्रा (के के मेनन), अपने अंदर  काम करने वाले बलशाली राका (नाथन जोंस) को बुलाकर, अमन की कॉलोनी को नष्ट करने का ऑर्डर देता है. अब तक अमन को अपनी शक्तियों का एहसास नहीं हो रहा था, और जब  शक्तियों का एहसास होता है और वो 'फ्लाइंग जट्ट' के नाम से मशहूर होने लगा , अपने शहर के लोगों को बचाने के लिए फ्लाइंग जट्ट, राका से लड़ाई करता है, अब उसकी जित होती है या नहीं फिल्म देखे । 
         बात करे स्क्रिप्ट की तो निर्देशक रेमो ने ज्ञान तो काफी दिया है मशलन प्रदूषण से कैसे बचें, कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाएं साथ ही ये भी बताया गया है कि आखिरकार सरदार के 12 बजने के पीछे की असल कहानी क्या है, पर स्क्रीनप्ले और भी बेहतर किया  होता तो और अच्छी फिल्म बन सकती थी फिल्म की कहानी अच्छी हैं उसे  बेहतर तरीके से सजाया और संवारा जा सकता था । 
        अभिनय की बात करे तो टाइगर श्रॉफ ने फिर साबित कर दिया की उन्हें जो रोल दे उसे निभाने के लिए वह पूरी कोशिश करते हैं, वही जैकलीन का काम ठीकठाक ही रहा, हा हॉलीवुड स्टार नाथन जोंस ने राका के रूप में अच्छा अभिनय किया, के के मेनन उन कलाकारो में हैं जिनकी तारीफ करे उतना कम हैं । 
      अब बात करते है कमजोर कड़ी की तो फिल्म काफी लंबी हैं, गानो के कारण भी कह सकते हैं, इसकी लबाई थोड़ी काम करने की आवश्यकता थी, कई बार बोर भी करती हैं, यहाँ तक  क्लाइमेक्स भी काफी फीका नज़र आया । 
        संगीत की बात क्या करे कुछ गाने तो पहले ही मशहूर हो ही चुके है। 
इतना कह सकते हैं की यह फिल्म बच्चो को खूब पसंद आएँगी । 
 
पुष्कर ओझा