Khabar Cinema

इंगेजिंग और परफौरमेंस बेस्ड सिनेमा है 'तिश्नगी'

Turn off for: Hindi
 
फिल्म समीक्षा : तिशनगी 
कलाकार: आर्यन वैद, राजपाल यादव, कैस तन्वी, अनुष्का श्रीवास्तव, सपना राठौर, कावेरी प्रियम, कायनात अरोड़ा (आइटम सोंग)
निर्देशक: समीर खान 
निर्माता: जयंत घोष
ईपी: कलीम खान 
स्टार्स: 3 स्टार्स 
 
बॉलीवुड में इन दिनों सब्जेक्ट और कंटेंट पर विशेष तवज्जो दी जा रही है इसलिए शायद आज स्टार्स के पीछे भागने पर कम ध्यान दिया जा रहा है और नए चेहरों के साथ बेहतर कहानी पेश करने की कोशिश की जा रही है. इस हफ़्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मो में शामिल 'तिश्नगी' भी एक ऐसी ही मूवी है जिसमे कहानी और उसे पेश करने के अनोखे ढंग पर खास ध्यान दिया गया है. इस फिल्म में भले ही तमाम चेहरे नए हैं मगर उनमे प्रतिभा है और वह अपने अपने किरदारों के साथ इन्साफ करते हुए दिखते हैं. 
आर्यन वैद, राजपाल यादव, कैस तन्वी, अनुष्का श्रीवास्तव, सपना राठौर और कावेरी प्रियम के अभिनय से सजी हिंदी फिल्म तिश्नगी को समीर खान ने निर्देशित किया है. यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. जिस में एक साइको लवर को एक नए तरीके से प्रस्तुत किया गया है .इस मुश्किल और चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाया है कैस तन्वी ने जिन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. मगर उनका काम और उनकी परफौरमेंस देख कर यह कहना मुश्किल होता है कि यह उनकी पहली फिल्म है. लगता है कि अपने किरदार की तैयारी और इसके वर्कशॉप में उन्होंने भली भाँती भाग लिया है.
इश्क, प्यार और मोहब्बत में इंसान क्या क्या नहीं बन जाता है इस फिल्म में भी दिखाया गया है कि एक आशिक कैसे एक साइको बन जाता है. पूरी फिल्म इसी किरदार के चारों ओर घुमती रहती है.
फिल्म के डायरेक्टर समीर खान भी मुबारकबाद के हकदार हैं कि उन्होंने आर्यन वैद और राजपाल यादव को छोड़कर बाकी सभी नए अदाकारों के साथ एक प्रभावी फिल्म बनाई है. इस कौम्प्लीकेटेड सब्जेक्ट को उन्होंने बखूबी ट्रीट किया है.और उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि उन्हें फिल्म मेकिंग का ज्ञान भली भाँती है और वह एकदम फ्रेश चेहरों से भी अभिनय करवा सकते हैं. 
कैस तन्वी के बाद फिल्म में आर्यन वैद का रोल याद रह जाता है जिन्होंने पुलिस अधिकार के रोल को बखूबी निभाया है जबकि राजपाल ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है. इस फिल्म से अनुष्का श्रीवास्तव, सपना राठौर और कावेरी प्रियम ने भी अपनी शुरुआत की है. फिल्म के एक आइटम नम्बर में कायनात अरोड़ा का डांस अच्छा है. 
फिल्म का म्यूजिक इसका प्लस पॉइंट है. संगीतकार गुफी की धुनों पर राहत फ़तेह अली खान, सुनिधि चौहान, मोहम्मद इरफ़ान, पलक मुछाल, पावनी पाण्डेय जैसे सिंगर्स ने अपनी आवाज़ दी है. सूफी गीत 'सूफी सलाम' राहत फ़तेह अली खान की आवाज़ में श्रोताओं और दर्शको के लिए एक तोहफा है. इसे बहुत अच्छी तरह फिल्माया भी गया है. फिल्म का एक सैड सोंग मोहम्मद इरफ़ान ने जिस शिद्दत से गाया है, वह ज़ेहन में याद रह जाता है. 
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म पसंद करने वाले दर्शको के लिए 'तिश्नगी' एक बार देखने लायक सिनेमा है. विशेष रूप से आप इसे कैस तन्वी के लिए देख सकते हैं जिन्होंने इंटेंस रोल को इतने प्रभावी ढंग से निभाया है कि आप यकीन नहीं करेंगे कि उनकी यह पहली फिल्म है.
स्टार्स: 3 स्टार्स 
समीक्षक: गाजी एम.