Khabar Cinema

एकतरफ़ा प्यार की मुश्किलो को दर्शाती फिल्म ऐ दिल है मुश्किल ( स्टार ३ /५ )

एक लंबे अर्से  बाद एक बार फिर करण जोहर ने निर्देशन की  कमान संभाली हैं, वैसे 'कुछ कुछ होता हैं' और  'कभी ख़ुशी कभी गम' जैसी फिल्मो का निर्देशन कर चुके करण  ने  'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 2013 में 'बॉम्बे टॉकीज' फिल्म के एक सेग्मेंट को डायरेक्ट किया था,खेर अब एक बार फिर करण ने  निर्देशन की कमान संभाली फिल्म  'ऐ दिल है मुश्किल' नाम दिया । कैसी है यह फिल्म करते हैं समीक्षा ......
 
फिल्म का नाम: ऐ दिल है मुश्किल
डायरेक्टर: करण जौहर 
स्टार कास्ट: रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, फवाद खान
स्टार :  ३ ***
   
      कहानी की बात करते हैं, हमने आपने कभी किसी से  इकतरफा प्यार तो किया ही होंगा, यह कहानी भी एकतरफा प्यार की ही हैं, अयान (रणबीर कपूर) की है जो  सिंगर बनना चाहता है पर अपने पिता के डर की वजह से एमबीए की पढ़ाई करता है, जहां उसकी मुलाकात अलीजेह (अनुष्का शर्मा) से होते है और अयान को अलीजेह से इकतरफा प्यार हो जाता है हालांकि अलीजेह इसे दोस्ती का नाम देती है, इसके पीछे एक कारण  यह भी हैं की अलीजेह  कॉलेज के डी जे अली ( फवाद खान ) से होता हैं जो उसे धोका दे देता हैं, खेर  फिर कहानी आगे बढ़ती है और सबा तालियार खान (ऐश्वर्या राय बच्चन) की एंट्री होती है.  वह तलाक शुदा औरत हैं, कहानी में कई मोड़ आते हैं और क्या अयान का इकतरफा प्यार मुकम्मल हो पाता है? क्या अयान की ज़िन्दगी में अलीजेह का प्यार पाने में सक्षम होता हैं या एकतरफा प्यार यह जानने के लिए फिल्म देखनी होंगी । 
      निर्देशन  की  बात करे तो करण जोहर ने बेहतरीन निर्देशन किया हैं, लन्दन के लोकेशन को भी अच्छी तरह से पिरोया हैं,  जिस वजह से  एक ताजगी पूरी फिल्म में नज़र आती हैं । 
       अभिनय  बात करे तो रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने काफी उम्दा काम किया, आप रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा के दीवाने हैं, तो आपको फिल्म देखने आनंद आएंगा, साथ ही शाहरुख खान, लीजा हेडेन और आलिया भट्ट के स्पेशल अपियरेंस भी हैं । 
          कमजोर कड़ी की बात करते हैं, इंटरवल के पहले काफी कन्फ्यूजन नज़र आता हैं, लगा शायद यह कन्फ्यूजन सेकेण्ड हाफ में नहीं रहेंगा पर यह तो और  भी बड़ा और लंबा लगने लगता हैं और अब  बात का इन्तेजार रहता है की फिल्म का अंत कहा होंगा और कब कैसे होंगा, लगा ऐश्वर्या राय बच्चन के आने बाद फिल्म कुछ  ग्रिप पकड़ेंगी पर यह सिर्फ हमारी सोच थी करण जोहर की नहीं । इंटरवल के बाद बहुत ही काम्प्लिकेटेड कहानी हो जाती है। 
संगीत की बात करे तो  ये दिल हैं मुश्किल टाइटल ट्रैक तो पहले हिट हो चूका हैं साथ ही ब्रेक अप  अन्य गाने भी ठीक ठाक हैं । 
 
पुष्कर ओझा