Khabar Cinema

कट्टी बट्टी से कट्टी ही ठीक ( स्टार 2)

               सितंबर महीने में डायरेक्टर निखिल आडवाणी की एकसाथ दो फिल्में हीरो और कट्टी बट्टी एक हफ्ते के गैप में रिलीज हुई, करण जौहर के साथ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट कल हो न हो के बाद जहां निखिल को अपनी अगली सुपरहिट की तलाश लंबे अर्से से लगी थी, हीरो बॉक्स ऑफिस पर कुछ नहीं कर पाई, तो वहीं इस हफ्ते रिलीज हुई कट्टी बट्टी भी दर्शकों को बाँध के रखने में सक्षम नही हो पाई, पांच साल तक एक-दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनिशप में रहते हैं  मैडी उर्फ माधव (इमरान खान) और पायल (कंगना रनौत)| आर्किटेक्चर बनने मुंबई से आए| मैडी को पहली नजर में ही पायल से प्यार हो जाता है, पायल अपनी अपने दोस्तों के साथ बिंदास जिंदगी गुजारना चाहती हैं। कॉलेज में कुछ मुलाकातों के बाद पायल भी मैडी को लाइक करने लगती है। कॉलेज की स्टडी पूरी होने के बाद पायल अपने आगे की स्टडी के लिए पैरिस जाने का प्लान रद्द करके मैडी के साथ मुंबई में रहने का फैसला करती है। पांच साल तक एक-दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनिशप में रहने के बाद अचानक, एक दिन पायल मैडी की दुनिया से कहीं दूर चली जाती है। मैडी समझ नहीं पा रहा कि उसने ऐसा क्या कर दिया कि पायल उससे दूर चली गई| पायल के जाने के बाद वह जहर पीकर आत्महत्या की भी कोशिश करता है। एक दिन जब मैडी को पता चलता है कि पायल दिल्ली में एक एनजीओ के सिलसिले में है और जल्द ही अपने कॉलेज के उस दोस्त से शादी करने वाली है जिससे उन्होंने कई साल पहले ब्रेकअप कर लिया था तो मैडी पायल से मिलने दिल्ली जाने का फैसला करता है। निखिल ने जवां दिलों की इस लव-स्टोरी को उबाव तरीके से पेश की है, इंटरवल के बाद कहानी कुछ रफ्तार पकड़ती है और क्लाइमैक्स कुछ चौंकाता भी है, निखिल ने बार-बार फ्लैशबैक सीन्स का कुछ ज्यादा ही सहारा लिया जो खटकता है। फिल्म का संगीत रिलीज से पहले  ही म्यूजिक चार्ट में टॉप फाइव में शामिल हो चुके हैं। अभिनय की बात करे तो इमरान एक्टिंग देख् लगा निखिल ने पहली गलती यही की इमरान को कास्ट  कर, हा कंगना का बोल्ड अंदाज, दमदार अभिनय, चौंका देने वाला क्लाइमैक्स देखने लायक है| 

 पुष्कर ओझा