Khabar Cinema

किस किसको प्यार करूँ से कैसे प्यार करूँ.. (स्टार 2)

         कुछ फिल्में होती है जिनमें ग़ल्तियाँ खूब नजर आती है, अगर आप ग़ल्तियाँ देखने बैठे तो फ़िल्म का मज़ा किरकिरा हो जाता है, सिनेमा घर में आपको भी लगा होंगा यह कैसे हो सकता है, फ़िल्म है आप भी एंटरटेनमेंट कर घर चले जाते हो, अबास मस्तान की फ़िल्म किस किसको प्यार करूँ, से कॉमेडी में हाथ आजमाया है, उन्हें साथ मिला कॉमेडी शो से पॉपुलर हुए कपिल शर्मा का | 
       कुमार शिव राम किशन एक सीधा सादा दिल का नेक लड़का, अपनी माँ की दी हुए सिख कभी किसी लड़की का दिल नही तोड़ना और किसी का घर नही तोड़ना, अब माँ की बात कोई टाल सकता है भला नही ना,  इस चक्कर में तीन शादिया कर चुका है, अब आप सोच सकते है की तीनों शादिया कैसे हुई होंगी, यह भी मन लेते है की गफलत में हो गई, अब भाई दोस्त और वकील कारण के कहने पर एक ही बिल्डिंग के चौथे, छढ़ी और आठवीं मंज़िल पर अपनी बिबियो को रखा है, और अपना परिवार चला रहा है, सवाल यह मत करना की एक ही बिल्डिंग में राह कर यह बिबियो को यह पता नही चलता है की उनका एक पति एक ही व्यक्ति है,हिन्दी फिल्मों में खास कर कॉमेडी फिल्मों में दिमंग लगने की  जरुरत  मुझे नही लगाता है की होती है. अब यह तो फंडा हो गया है की टेलीविजन में प्रसिद्धि मिल गई तो फिल्मों की और रुख करना ही है, और कपिल शर्मा की भी ख्वाहिस थी जो पुरी हुई, पर हँसने के मामले में उन्होंने हसाया पर एक्टिंग के मामले में अभी वह कोसों दूर् है|  अबस मस्तान ने कोशिश की है और उन्हें साथ मिला कपिल का लेकिन कई कमियां नजर आई, हा मंजरी फड़नीस, सिमरन कौर, साई लाकुर ने अच्छी कोशिश है| वही एवी अवराम के बारे में ना बोलना ही ठीक है| वरुण शर्मा की तारीफ करने में हर्ज नही है|उन्होंने अपने किरदार को जिया है| साथ ही शरद सक्सेना और सुप्रिया पाठक और जोन्ही लीवर की बेटी जैमी ने अच्छी शुरुवात की है|     
 
 
पुष्कर ओझा