Khabar Cinema

कौन कातिल कौन 'निर्दोष'?-एक प्रभावी मर्डर मिस्ट्री ( स्टार 3/5)

कौन कातिल कौन 'निर्दोष'?-एक प्रभावी मर्डर मिस्ट्री

फ़िल्म समीक्षा

निर्दोष

समीक्षक: गाजी मोइन

रेटिंग : 3 स्टा

 

   इस हफ़्ते डायरेक्टर सुब्रतो पॉल और प्रदीप रंगवानी की मर्डर मिस्ट्री "निर्दोष" रिलीज़ हुई है। अरबाज खान, मंजरी फडनिस, अश्मित पटेल और महक चहल की अदाकारी से सजी यह एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है।    अरबाज़ खान ने एक सख्त पुलिसवाले लोखंडे का रोल प्ले किया है जो एक मर्डर केस को हल करने के लिए जांच करते हैं। इस मर्डर के इल्ज़ाम में मंजरी को गिरफ्तार कर लिया जाता है। कहानी में मोड़ तब आता है जब अश्मित कुबूल करते है कि कातिल मंजरी नही बल्कि वह खुद हैं। उधर मंजरी कहती हैं कि कातिल वह है। अब यह सस्पेंस बरकरार रहता है कि आखिर मर्डर किया किसने है। अरबाज़ अश्मित और मंजरी दोनों से पुलिस स्टेशन में पूछताछ करते है। अश्मित और मंजरी एक दूसरे को बचाने के लिए कत्ल का इल्जाम अपने ऊपर लेते हैं। लेकिन बाद में इस कत्ल का शक और कई किरदारों पर जाता है। फ़िल्म की खूबी यह है कि डायरेक्टर ने इसका सस्पेंस अंतिम दृश्य तक कायम रखा है जिससे दर्शक कहीं भी अंदाजा नही लगा पाते कि कातिल कौन है। बेशक इसके लिए फ़िल्म के लेखक निर्देशक मुबारकबाद के हकदार है।
    फिल्म में अश्मित पटेल और महक चहल के बीच कुछ शानदार रोमांटिक दृश्य भी फिल्माए गए हैं। लेकिम बेशक कहानी अरबाज़ और मंजरी के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। 
     सुब्रतो पॉल और प्रदीप रंगवानी ने मिलकर फिल्म ‘निर्दोष’ डायरेक्ट की है। यूवी फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फ़िल्म से डायरेक्टर सुब्रतो पॉल और प्रदीप रंगवानी बतौर निर्देशक बॉलवुड में डेब्यू कर हैं। लेकिन उनका काम अच्छा है। एक थ्रिलर सब्जेक्ट को उन्होंने बखुबी हैंडल किया है। फ़िल्म का संगीत और बैक ग्राउंड म्यूजिक बहुत अच्छा है। अरबाज़, मंजरी, अश्मित और मुकुल देव ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर फ़िल्मे देखने का शौक रखने वाले दर्शकों के लिए यह एक दफा देखने लायक सिनेमा है।

रेटिंग: 3 स्टार

समीक्षक: गाजी एम.