Khabar Cinema

घिसीपिटी कहानी को नया चौला पहनाने की असफल कोशिश ( स्टार 2.5/5 )

           लगता हैं बॉलीवुड के पास कहानियों का अकाल पड़ गया हैं, फिर वही कहानी पुनर्जन्म  की कहानी एक प्रेमी जोड़ा और एक का एकतरफा प्यार और आखिर में वही अंजाम।  खेर राब्ता का भी यही विषय हैं | 

फिल्म    : राब्ता
श्रेणी : रोमांटिक थ्रिलर
कास्ट   : सुशांत सिंह राजपूत, कृति सेनन, राजकुमार राव, जिम सरभ
निर्देशक : दिनेश विजन
निर्माता : टी-सीरीज, माद्दोक फिल्म्स
संगीत    : प्रीतम, जैम-8
 
          बात करते हैं कहानी की शिव (सुशांत सिंह राजपूत)  की जो एक बैंकर हैं, जिसकी पोस्टिंग बुडापोस्ट  में हुई, जो अपने दोस्त राधा (वरुण शर्मा ) के साथ पंजाब से   बुडापोस्ट में आते हैं, शिव दिल फैक हैं वह आएदिन एक गर्लफ्रेंड के साथ नज़र आता हैं, पर एक दिन उसे सायरा (कृति सेनन) नज़र आती हैं, जिसे देख पहली नज़र में ही उसे प्यार हो जाता हैं, सायरा की चॉकलेट स्टोर हैं | फिर क्या होना था दोनों का प्यार परवान चढ़ता हैं, इस तरफ सायरा को अक्सर सपने में पिछले जन्म के पल नज़र आते थे, इस बात का ज्ञात सायरा को तब होती हैं, जब बिलियनेयर जाकिर मर्चेंट(जिम सरभ) उसे अपने प्यार का और पिछले जन्म की बात कहता हैं, फिर कहानी का रुख कई ट्विस्ट और टर्न के साथ नज़र आता हैं, और आखिर वह वक़्त आता है जब कहानी अपनी आखरी चरमसीमा की और रुख करती हैं | आप फिल्म देखे आगे की कहानी के लिए 
            बात करते हैं निर्देशन की निर्माता रहे दिनेश विजन ने डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहली फिल्म 'राब्ता' बनाई है, उन्हें निर्देशन का ज्ञान हैं पर इतना नहीं एक साथ दो जन्मों को दिखाने में वह चूक गए माना वीएफएक्स बढ़िया हैं एक्शन सीक्वेंस भी खूबसूरती से पिरोए हैं, फिर भी काफी कमजोर नज़र आती हैं, इंटरवल के पहले तक तो ठीक पर इंटरवल के बाद वह चूक गए, यहाँ तक क्लाइमेक्स और पिछले जन्म की कहानी को दर्शाने में कई खामिया नज़र आई, सुशांत की आवाज़ और अन्य कलाकारों के संवाद कई बार समज में ही नहीं आ रहे थे इस पर ध्यान देने की आवशकता थी 
        बात करते है अभिनय की सुशांत सिंह राजपूत के साबित कर दिया की वह किरदार को जीना सिख लिया हैं सुशांत ने अपने दोनों किरदार को सटीक रूप दिया हैं, कृति सेनन ने भी अपनी एक अच्छी कोशिश की हैं उनमे धीरे धीरे अभिनय में निखार दिख रहा हैं जिम सरभ का काम भी अच्छा हैं | 
           बात करते हैं संगीत की टायटल सांग में दीपिका पादुकोण दिखाई पड़ती है। अन्य सांग में ठीक ही हैं | 
फिल्म देखने के बाद एक कहावत याद आ गई पुरानी शराब को नए बोतल में ..... 

 पुष्कर ओझा