Khabar Cinema

दीपिका पादुकोण का पहला कदम हॉलीवुड में पर किया निराश फिल्म xXx: Return Of Xander Cage (स्टार 2.5)

 
फिल्म : xXx: Return Of Xander Cage 
निर्देशक  : डी जे कारुसो 
 कास्ट: विन डीजल, दीपिका पादुकोण, डॉनी येन , रूबी रोज , नीना डोबरेव 
स्टार : 2.5 स्टार 
 
  दीपिका पादुकोण ने रखा पहला कदम हॉलीवुड में पर किया निराश, आपको बता दे की  विन ने 2002 में आई 'XXX' फिल्म में 'Xander Cage' की भूमिका निभाई थी. उसके बाद 2005 में 'Xxx: State Of the Union' आई. अब फिल्म की अगली कड़ी  ' xXx: Return Of Xander Cage' रिलीज हुई है.
 
बात करते हैं कहानी Xander Cage (विन डीजल) जो आम लोंगो के लिए कुछ भी रिस्क लेने से नहीं कतराते, साथ ही वह गवर्नमेंट ऑफिसर भी है, उसे गवर्नमेंट की  मिशन दिया जाता हैं, मिशन एक पॉवरफुल हथियार 'पंडोरा बॉक्स' की तलाश का हैं , पंडोरा बॉक्स वह यंत्र हैं जिसकी  सहायता से सैटेलाइट्स को डिसेबल किया जा सकता है और जिसकी वजह से पूरे विश्व को ख़तरा हो सकता है. Xander  को टीम दी जाती हैं इस मिशन के लिए पर वह अपनी अलग टीम बनाते है जिसमे सेरिना (दीपिका पादुकोण), निक्स (क्रिस वू), एडिल वुल्फ़ (रूबी रोज), बेकी (नीना डॉबरेव) शामिल होते हैं. फिल्म में टर्निंग पॉइंट तब आता हैं जब गवर्नमेंट के आफिशियल्स भी इस मिशन के सामने रोड़ा बनकर आते हैं।  आगे फिल्म देखनी होंगी असली मज़ा तो सिनेमा गृह में ही आता हैं । 
अभिनय बात करते हैं तो  दीपिका पादुकोण ने अच्छा अभिनय किया पर हॉलीवुड के मुकाबले कम नज़र आया, जब दीपिका के सीन पर्दे पर आते तब लगता जैसे  हिंदी फिल्म का  सीन चल रहा हो , खूब एक्शन किया रोमांच किया और उनका ग्लैमर लुक भी नज़र आया । विन डीजल की मौजूदगी और उनकी स्टाइल से तो वाकिफ हो ही यदि यह फिल्म हॉलीवुड की न होकर बॉलीवुड की होती तो यह कह सकते  थे की ओवर एक्टिंग करते नज़र आये विन डीजल इन दोनों से अच्छा अभिनय तो अन्य कलाकार  जैसे नीना डोबेरेव, जॉनी येन, टोनी जा, रूबी रोज  का नज़र आया । फिल्म का सिनेमेटोग्राफी कमाल की है । 
संगीत बैकग्राउंड म्यूजिक की दात  देनी होंगी 
निर्देशक की बात करे तो अच्छा है पर और सुधार  करने की अपेक्षा थी, कमरे टीम ने अपना काम अच्छा किया हैं ।  
दीपिका पादुकोण के  हमारी उम्मीद काफी बढ़ गई पर निराशा वजह  कुछ और नहीं कहानी, अगर कहानी में कुछ टर्न्स और ट्विस्ट होते तो फिल्म  आनंद आता । 
 
 
पुष्कर ओझा