Khabar Cinema

फिल्म इश्क़ क्लिक से न इश्क़ हुआ न क्लिक हुए (स्टार २)

अजय बलानी फिल्म इश्क़ क्लिक अध्ययन सुमन और सारा लॉरेन के साथ ले आये है, यह फिल्म एक फोटोग्राफर की कहानी हैं, साथ ही एक सबक भी हैं फिल्म में पहली बार अध्ययन और सारा की जोड़ी नज़र आ रही हैं , आये जानते हैं इस फिल्म के बारे में और भी... 
फिल्म की कहानी की बात करे तो आदित्य वरधान ( अध्ययन सुमन ) की जो एक फैशन फोटोग्राफर है, जिसे इस पेशे में बहुत नाम कमाने की चाह है। आदित्य फोटोग्राफी के लिए दार्जिलिंग आता है, यही उसकी मुलाकात  सोफिया ( सारा लॉरेन ) से होती है, धीरे धीरे दोनों में प्यार होता है और आदित्य , सोफिया को मुंबई में मॉडलिंग करने का प्रस्ताव रखता हैं, सोफिया मुंबई आती हैं और मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल करती हैं ।  पर आदित्य आज भी एक छोटा मोटा फोटोग्राफर ही हैं, एक दिन आदित्य को पता चलता हैं की उसके आइडियल सेनगुप्ता की एक बेटी इरा (संस्कृति जैन )  हैं, आदित्य को फोटोग्राफर में अपना मुकाम हासिल करने का एक शॉर्टकट उपाय नज़र आता है, वह इरा से प्यार और फिर शादी भी कर लेता है, और फोटोग्राफी की दुनिया में एक नामी शख्सीयत बन जाता है। पर वह यह भूल जाता है की उसे बेइंतेहा प्यार सोफिया करती हैं, एक तरफ प्रेमिका तो दूसरी तरफ बीवी, आदित्य के ज़िन्दगी में तूफ़ान आता है, अब वह अपनी ज़िन्दगी में किसे चुनता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होंगी ...... 
स्क्रिप्ट की बात करे तो इस तरह की ट्रायंगल लव स्टोरी कई बार देख चुके हैं कोई नई कहानी नहीं है, दार्जलिंग के लोकेशन अच्छे लगे पर स्क्रिप्ट में पकड़ काम नज़र आयी । 
अभिनय की बात करे तो न तो अध्ययन ने और न सारा ने अपने अभिनय में जान फूंक डाली हो, रहा सवाल संस्कृति का उनके अभिनय में भी डैम नज़र नहीं आया।  अध्ययन ने अपने इमेज के बहार आने की कोशिश की है पर वह सफल होते नज़र नहीं आये कई बार तो वह काफी लाउड नज़र आते हैं । 
संगीत की बात करे तो एक दो गाने ठीक ठाक है । 
यह फिल्म भी रिलीज़ हुई वह भी रजनीकांत फिल्म कबाली और  इरफान खान फिल्म मदारी के साथ रिलीज़ हुई, अब इश्क़ क्लिक के साथ कितने आप क्लिक होंगे या नहीं यह तो आप पर निर्भर हैं हमने समीक्षा आपके सामने रख दी हैं । 
 
पुष्कर ओझा