Khabar Cinema

फिल्म समीक्षा: तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

फिल्म समीक्षा: तनु वेड्स मनु रिटर्न्स  (4.5 स्टार )

   एक विवाहित जोड़ा चार साल शादीसुदा ज़िंदगी से हताश होकर पहुचे तलाक लेने वह भी लंदन में, और यह जोड़ी है, तनु और मनु की. मनु में रितिक रोशन को खोज रही तनु अब उसे फूटी कौड़ी के लायक भी नहीं समझती। बात तलाक तक आ जाती है। काउंसलर के सामने दोनों झगड़ते हैं तो कभी तनु की मांग तो कभी मनु की मजबूरी सही लगती है, दोनों आगे-पीछे भारत लौटते हैं, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स सीक्वल है। पहली फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ की कहानी आगे बढ़ती है। इधर तनु कानपुर में पुराने दोस्तों को ढूँढती  है, जिसमें उसका नया आशिक चिंटू भी शामिल हो जाता है। मनु की मुलाकात हरियाणा की बिंदास एथलीट कुसुम से होती है, मनु ,कुसुम का दीवाना हो जाता है। तनु से मिले तलाकनामा और कुसुम की दीवानगी में हमें मनु के नए आयाम दिखते हैं। खूब जबरदस्त ड्रामा होता है। फिल्मे खत्म होने तक सभी अविश्वसनीय प्रसंग उचित और तार्किक लगने लगते हैं। दीपक डोबरियाल, मो. जीशान अय्यूब, जिमी शेरगिल, एजाज खान, स्वरा भास्कर सभी ने अपने एटीट्यूड से कहानी का ऐसा ताना-बाना कसा है कि फिल्म की बुनाई मजबूत और रंगीन हो गई है। आर माधवन ने मनु के स्वभाव और स्वर को सही पकड़ा है। मुश्किल और जटिल दृश्यों में भी वे अपने किरदार को एक्सरप्रेशन की आजादी नहीं देते। सब कुछ ऐसा नपा-तुला और संयमित है कि मनोज शर्मा वास्तविक से लगने लगते हैं। लेखक-निर्देशक ने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की नाटकीय प्रेमकहानी में कुछ जरूरी सवालों जैसे खाप पंचायत को भी टच किया है। कुसुम के किरदार में कंगना रनोट का आत्मसविश्वाास देखते ही बनता है। अपने व्यवहार और बात में दोटूक और साफ है।
   कंगना रनोट की गज़ब बेहतरीन एक्टिंग की जितनी भी तारीफ की जाएँ कम होंगी, खासकर कुसुम के किरदार को अपनी एक्टिंग के दम पर जीवित कर दिखाया है, वहि मनु के किरदार में माधवन खुब जमे. राजा अवस्थी के रोल में जिमी शेरगिल और पायल के रोल में स्वरा ने भी वहि किया जो पिछली फ़िल्म में किया, हा इस बार पम्मी के रोल में दीपक डोबरियाल गज़ब कर गए है,अब आनंद एल रॉय की तारीफ करनी होंगी कि उन्होंने दिल्ली और हरियाणा के माहौल को पर्दे पर सटीक ढंग से उतारा और हर किरदार को फुल फुटेज दी. आनंद ने सिक्वल बनाते हुए कहानी को कही भटकने नही दिया हर कलाकार से खूबसूरत अभिनय लिया.
   आपने पिछली तनु देखी तो जरूर देखे और अगर ना देखी तो भी परिवार के साथ बेहिचक जाए, इस बार ना तनु ना कुसुम और ना मनु आपको कही भी अपसेट होने का मौका नही देंगे..

पुष्कर ओझा