Khabar Cinema

"बम्पर ड्रॉ "क्या बम्पर कलेक्शन कर पाएगी ?

        आज के समाज में कैसे बुज़ुर्ग अकेलेपन और तन्हाई के शिकार हैं और पैसे और जायदाद के चककर में लोग अपने माँ बाप से कैसा व्यवहार करते है। इन बातों को निर्देशक इरशाद खान ने बड़े प्यारे तरीके से फिल्म "बम्पर ड्रॉ "के ज़रिये दिखाने की कोशिश की है। फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर इरशाद खान हैं जबकि को-प्रोड्यूसर रेशमा खान,राज पटेल,दिनेश कुमार हैं। ब्लैक स्टोन इंटरटेनमेंट और ब्लैक पर्ल प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस कॉमेडी फिल्म के लेखक राशिद खान और गीतकार इरशाद खान हैं। फिल्म में राजपाल यादव,ज़ाकिर हुसैन,ओंकारनाथ मानिकपुरी (नत्था)वगैरह ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं जबकि एक आइटम डांस में पाकिस्तानी अदाकारा मीरा भी नज़र आएँगी। इसकी कहानी कुछ यूँ है सुन्दरलाल (ओमकार नाथ मानिकपुरी)एक सीधा सादा गाँव का आदमी है। उसकी मुलाकात मुंबई के एक टैक्सी ड्राइवर फ़ारूक़ (राजपाल यादव )से अजीब हालात में होती है।फ़ारूक़ एक धोखेबाज़ बाबा (ज़ाकिर हुसैन)के पास जाता रहता है। इस दरम्यान उनको एक बूढ़ा पारसी शख़्स मिल जाता है जो अपने बेटे से परेशान है।उधर उस बुज़ुर्ग का पुत्र एक अख़बार में एक विज्ञापन देता है कि जो भी उसके पिता को उसके घर पहुंचाता है उसे बड़ी रकम बतौर इनाम देगा। अब यह बम्पर ड्रॉ किसके हाथ लगता है?फिल्म देखकर पता चलेगा। ज़ाकिर हुसैन ने फ्रॉड बाबा के किरदार को ज़िंदा कर दिया है। पीपली लाइव में नत्था के किरदार से मशहूर ओमकार नाथ मानिकपुरी ने भी अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है.इरशाद खान ने अपने डायरेक्शन से प्रभावित किया है। इस फिल्म के क्रेडिट में इरशाद खान ने इरफ़ान खान को भी शुक्रिया अदा किया है।
     फिल्म की स्क्रिप्टऔर बेहतर जा सकती थी । इरशाद खान और राशिद खान ने प्रयास किया है कि दर्शक एक मिनट के लिए भी बोरियत महसूस न करें। फिल्म के डायलॉग किरदारों के अनुसार प्रतीत हुए हैं और कई पंच लाईन प्रभावित करती है. विशेष रूप से ज़ाकिर हुसैन की ज़ुबानी आप कुछ अच्छे संवाद सुन सकते हैं
      फिल्म में अभिनय के मामले में ज़ाकिर हुसैन और राजपाल यादव ने प्रभावित किया है हालाँकि कई सींस में राजपाल का अभिनय बड़ा लाऊड दिखा। ज़ाकिर हुसैन ने फ्रॉड बाबा के किरदार में जान डाल दी है। पीपली लाइव में नत्था के किरदार से शोहरत हासिल करने वाले ओमकार नाथ मानिकपुरी ने सुन्दर लाल के किरदार को बखूबी जिया है। इरशाद खान अपने डायरेक्शन में सफल रहे हैं उन्होंने कॉमेडी दृश्यों को बखूबी पेश किया है ज़ाकिर हुसैन,ओमकार नाथ और राजपाल यादव से उन्होंने उम्दा अदाकारी करवा लि है। फिल्म को अंत तक एंटरटेनिंग बनाये रखा है। अगर आप टेंशन से थोड़ी देर के लिए राहत चाहते हैं तो "बम्पर ड्रा "आपको हंसाने में कामयाब हो सकती है। पाकिस्तानी अदाकारा मीरा का एक आइटम नंबर भी है जो दर्शकों के एक खास वर्ग को ध्यान में रख कर फिल्म में डाला गया है।
गाज़ी मोईन