Khabar Cinema

मोना डार्लिंग को डार्लिंग कहना फ़िज़ूल ( स्टार २)

फिल्म :                 मोना डार्लिंग 
लेखक - निर्देशक : शशी सुदिगला  
कास्ट  :  अंशुमान झा, दिव्या मेनन, संजय सूरी और सज़न्ना मुखर्जी 
स्टार   : २ 
        इनदिनों बॉलीवुड में एक्सपेरिमेंटल फिल्मो की और काफी रुख किया जा रहा हैं, शशी  सुदिगला ने सोशल एक्टिविटीज के साथ हॉरर का तड़का देने की एक कोशिश की हैं 
बात करते है कहानी की मोना (सज़न्ना मुखर्जी ) कॉलेज के ट्रस्टी के बेटे से प्यार कर बैठती हैं, पर समीर ने मोना से शारारिक संबध बना कर उसे सोशल साइट फेसबुक पर पोस्ट कर देता है, जिससे उसकी कॉलेज कम्पस में बदनामी होने लगती है, पर दूसरे ही पल यह नज़र आता हैं की समीर और उनके साथियो का किसी ने बेदर्दी से हत्या कर दी हैं यहाँ मोना भी गायब हो चुकी हैं दूसरी तरफ मोना की सहेली सराह ( दिव्या मेनन ) मोना की तलाश के लिए विकी ( अंशुमान झा ) की मदद लेट है विकी कंप्यूटर हैक करने में मास्टर हैं, क्या सराह मोना की तलाश कर पाने में सफलता हासिल कर पाती है,  अंशुमान की मदद कारगर साबित होती है, देखनी होंगी मोना डार्लिंग 
अभिनय की बात करते हैं मोना (सज़न्ना मुखर्जी ) का किरदार का अहम् हैं पर उसे बनाने में काफी कमजोर नज़र आई, यहाँ तक सराह ( दिव्या मेनन ) ने भी अपने किरदार को उलझा कर रखा है, संजय सूरी की कोई भी फिल्म देख लो वही वैसा ही अभिनय करते नज़र आते हैं । 
संगीत की बात करते है, बैकग्राउंड म्यूजिक भी कुछ खास नहीं है जबकि हॉरर फिल्म की विशेषता बैकग्राउंड म्यूजिक पर ही निर्भर होती है, गाने ऐसे नहीं है की आप को पसंद आए । 
 
आखिर में मोना डार्लिंग को डार्लिंग कहना फ़िज़ूल खर्च हैं । 
 
पुष्कर ओझा