Khabar Cinema

सिचुएशनल कॉमेडी है " ये है लॉलीपॉप"

 
फिल्म : ये है लॉलीपॉप
कास्ट : ओम पूरी, राजपाल यादव, हिमानी  शिवपुरी, टिक्कू तलसानिया 
निर्देशक : मनोज शर्मा 
स्टार  :       2.5 
 
11 नवम्बर को रिलीज़ हुई फिल्म ‘ये है लॉलीपॉप‘  एक कॉमेडी फिल्म है जिसके जरिए हलके फुल्के अंदाज़ में एक संदेश देने की भी कोशिश की गई है। फिल्म में ओम पुरी के साथ चिराग ठक्कर लीड रोल में हैं वहीं इसमें राजपाल यादव , मनोज जोशी , हेमंत पांडेय , संजय मिश्रा और कई सारे कॉमेडियन भी हैं। 
फिल्म में ओम पुरी फिल्मो के एक फ्लॉप लेखक मासूम साहेब के रूप में दिखाए गए हैं.जबकि राजपाल को हुस्न का आशिक दिखाया गया है. चिराग फिल्म में हीरोइन के साथ रोमांस करते हुए दीखते है। फिल्म की अभिनेत्री एक मॉल में काम करती है जबकि चिराग एक सेल्स मैन होता है। इस फिल्म में ड्रामा, रोमांस, एक्शन, कॉमेडी सब कुछ है।
फिल्म एक ऐसे लेखक मासूम की कहानी है जो एक मॉल में बैठकर फिलमी कहानी लिखता है. मॉल में अलग-अलग व्यक्तित्व के लोग आते हैं और ओमपुरी सब को ध्यान से देखकर अपने किरदार रचते है. 
सिचुएशनल कॉमेडी पर आधारित इस मूवी का निर्देशन मनोज शर्मा ने किया है. 
बड़े शहरो और विशेष रूप से मायानगरी के शॉपिंग मॉल में क्या क्या होता है इसे डायरेक्टर ने बखूबी स्क्रीन पर पेश किया है। इसमें बेतुकी कॉमेडी नही है जिसमे दर्शक अपने आप हंस पड़ते हैं।हिमानी शिवपुरी ने इस मूवी में ओमपुरी की पत्नी का किरदार अदा किया है। 
फिल्म में ओमपुरी ने अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। संजय मिश्रा, हेमन्त पांडे, मनोज जोशी और राजपाल यादव भी दर्शको को इनगेज रखते है। प्रवीण भारद्वाज और तनवीर गाज़ी के लिखे गीत अच्छे है। फिल्म की लंबाई ज़्यादा नहीं है इसलिए मनोरंजन प्रदान करती है। मनोज शर्मा अपने काम में कामयाब दिखते है ।
"यह है लॉलीपॉप" का क्लाइमेक्स आपको चौंका सकता है क्योंकि दर्शक की सोच वहां नहीं जाती जहाँ निर्देशक लेकर जाते है। कुल मिला कर ये कहा जा सकता है कि फिल्म टाईम पास है। और आप को बोर नहीं होने देती।
 
 
समीक्षक : गाज़ी मोईन