Khabar Cinema

'चतुरनाथ' हिन्दी फिल्म का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न

          विगत सप्ताह दशहरे के अवसर पर हिन्दी फीचर फिल्म 'चतुरनाथ' का मुहूर्त  दिनांक  22 अक्टूबर को मुम्बई के कृष्णा स्टूडियो में एक गाने की रिकार्डिंग के साथ सम्पन्न हुआ। फिल्म इंडस्ट्री के अनेक नामी व्यक्तियों की उपस्थिति में 'चतुरनाथ' का पहला गीत रिकार्ड किया गया। गीतकार पं. किरण मिश्र द्वारा लिखे गए गीत को संगीत दिया है ' सिंह बंधु' ने एवं स्वर दिया है प्रसिद्ध क्लासिकल सिंगर 'प्रदीप नारायण सिंह' ने। संगीत संयोजन दिव्य ज्योति ने किया। अनेक कलाकारों की उपस्थिति में फिल्म के हीरो और पीपली लाइव फेम नत्था अर्थात ओमकार दास मानिकपुरी ने नारियल फोड़कर फिल्म के गीत रिकॉर्डिंग का शुभारम्भ किया।
     इस अवसर पर टी सिरीज के अजीत कोहली, कंवर जगदीश (गुलाब चाचा, सोनपरी फेम), पं. किरण मिश्र (गीतकार) शामी एम्. इरफ़ान (फिल्म पत्रकार) के अलावा फिल्म में काम करने वाले अनेक कलाकार भी उपस्थित थे। ओमकार दास मानिकपुरी शीर्षक भूमिका में चार किरदार पहली बार इस फिल्म में निभा रहे हैं I मुख्य अभिनेत्री का चयन होना शेष है. अन्य कलाकार अरविन्द अग्रवाल, राजेश मौर्या, अनंग त्रिपाठी, अमित मिश्र, लल्लन लहरी, आशीष अग्रवाल, चंद्रप्रकाश, आशुतोष द्विवेदी, कंवर जगदीश, पूजा पोद्दार, हीर खान पूजा दीक्षित, प्रवीण शास्त्री, राहुल सिंह और अखिलेश गौर हैं। फिल्म के निर्माता - निर्देशक स्वदेश मिश्र ने बताया कि 'चतुरनाथ' एक आम आदमी और प्रशासन के बीच के बीच बढ़ रही दूरी और उसके परिणाम पर व्यंग्य करती है। फिल्म की समस्त शूटिंग आगामी फ़रवरी २०१६ से उत्तर प्रदेश में की जायेगी।