Khabar Cinema

गुलाबी शहर की गुलाबी आवाज़ पवनी पाण्डेय

           गुलाबी शहर जयपुर से सम्बन्ध रखने वाली पवनि पाण्डेय की आवाज़ भी गुलाबी है। "सारेगामापा लिटिल चैंप"की फाइनलिस्ट रह चुकी पवनि की चर्चा इन दिनों अनीस बज़्मी की फिल्म "वेलकम बैक" के कारण हो रही है जिसमे उन्होंने एक गीत को अपनी गुलाबी आवाज़ से नवाज़ा है गीत के बोल हैं "मीट मी डेली बेबी" जिसे लिखा है अराफ़ात महमूद ने और कम्पोज़ किया है सिद्धांत माधव ने जबकि इस गीत में सिद्धांत माधव की आवाज़ भी है। 
       २००९ में आई फिल्म "किसान" के गीत "झूमो रे झूमो" से अपनी गायकी का सफर शुरू करने वाली पवनि ने कई फिल्मो में अपनी आवाज़ दी है और एक विशिष्ठ पहचान बनाई है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म "मांझी-द माउंटेन मैन "में भी उन्होंने एक गीत गाया जिसके बोल हैं "गहलौर की गोरिया". फिल्म "गुलाब गैंग"का "शर्म लाज" गीत भी उनकी ही आवाज़ में है। पवनि पाण्डेय का कहना है कि वह अपने परिवार के सहयोग के बिना यह सब नहीं कर पाती। वह संगीतकार डब्बू मालिक का भी शुक्रिया अदा करना नहीं भूलती जिन्होंने सही अर्थ में बॉलीवुड फिल्म में उन्हें ब्रेक दिया। और अब वह संगीतकार सिद्धांत माधव से जुड़ कर कई काम कर रही हैं। "वेलकम बैक "के अतिरिक्त वह सिद्धांत के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म "मेरठिया गैंगस्टर"के लिए भी गाने गा रही हैं। 
 
      गाज़ी मोईन