Khabar Cinema

एडीएफ फूड्स - खाने को स्वादिष्ट बनाने का बेहतरीन जरिया

 
            खाने को स्वादिष्ट बनाने का काम मसाले करते हैं .एडिएफ एक ऐसी कंपनी है जो मसालों के सही इस्तेमाल पर विश्वास रखती है ताकि प्रोडक्ट अच्छा बने. बेहतरीन मसालों के साथ अचार, चटनी, अदरक लहसुन के पेस्ट और टमाटर के सौस इस कंपनी के कुछ उम्दा प्रोडक्ट हैं. १९३२ में अमेरिकन ड्राई फ्रूटस के नाम से इस कंपनी ने एक छोटे से रिटेल स्टोर से अपनी शुरुआत की थी .समय गुजरने के साथ ही यह कंपनी आज दुनिया भर में एडीएफ फूड्स लिमिटेड के नाम से जानी जाती है .आज एडीएफ दुनिया के विभिन्न हिस्स्सों में फ्रोजेन फूड्स, अचार और पिज़्ज़ा एवं पास्ता के सौस की कई किस्मे ग्राहकों तक परोसता है .इस फ़ूड फैमिली में अशोका, सोल, नेट्स, कैमल, एयरोप्लेन, ट्रूली इंडियन जैसे नाम शामिल हैं .मज़ेदार चटनी और स्वादिष्ट अचार इनकी विशेषताओं में से एक है .इस कंपनी के प्रोडक्ट को अंतर्राष्ट्रीय सतह पर पहुचाया जाता है . अशोका ब्रांड के ज़रिये दम आलू और अन्नोखे अचार को परोसा जाता है .रोल्स, फ्रोजेन सब्जियां आज की लाइफ स्टाइल पर सूट करते हैं . अशोका के ज़रिये लोग शुद्ध देसी स्वाद का लुत्फ़ लेते है क्योंकि अपने घर से मीलों दूर होने के बावजूद वे घर के खाने और मज़े को महसूस कर सकते हैं . सोल कंपनी के तहत ऐसे स्वादिष्ट अचार पेश किये जाते हैं जिन में चीनी, नमक और मसालों का एक बेहतरीन संतुलन पाया जाता है और यही संतुलन इस अचार के ज़रिये आपको देस की खुशबु से जोड़ता है. इस ब्रांड का अदरक और लहसुन का पेस्ट आपके भोजन को बेहतरीन स्वाद देता है जबकि पास्ता सौस का टेस्ट आपको अपनी उँगलियाँ चाटने पर मजबूर कर देता है .
एडीएफ सोल प्रोडक्ट्स ओलिव तेल और कम नमक से तैयार किए जाते हैं इसलिए बिना किसी चिंता के इनका इस्तेमाल किया जा सकता है . उनकी टैग लाइन भी यही है "बिंदास खाओ". दाल मक्नी और कूकिंग पेस्ट्स से लेकर अचार और चटनी तक को ग्लोबल लेवल तक पहुचाया गया है .आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हेल्थी खाने की आदत को मेंटेन रखना बहुत मुश्किल होता है अच्छा भोजन करने की अहमियत को ध्यान में रखते हुए नेट्स ने उम्दा प्रोडक्ट्स बनाये हैं . एडीएफ दुनिया के ५२ देशों में १८० से अधिक डिस्ट्रीबिऊट्र हैं .